Advertisement
Advertisement
होम / Abhay Chautala: “हरियाणा में हार की सारी जिम्मेदारी भूपेंद्र हुड्डा के सर पर है”- अभय सिंह चौटाला

Abhay Chautala: “हरियाणा में हार की सारी जिम्मेदारी भूपेंद्र हुड्डा के सर पर है”- अभय सिंह चौटाला

BY: • LAST UPDATED : February 11, 2025
Inkhabar Haryana, Abhay Chautala: चंडीगढ़ में मंगलवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर इनेलो ने बैठक बुलाई, इसकी अध्यक्षता अभय सिंह चौटाला ने की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा या समर्थित उम्मीदवारों को उतारा जाएगा। बैठक में ये फैसला किया गया है कि जहां-जहां पर चुनाव होंगे वहां पर चुनाव लड़ने की इच्छुक उम्मीदवारों से बातचीत की जाएगी ताकि इस बात का फैसला किया जा सके कि कहां पर पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा और कहां पर समर्थित उम्मीदवारों को उतारा जाएगा अगले दो दिनों में इस बात का फैसला किया जाएगा।

चुनावी सिंबल को लेकर बड़ा फैसला जल्द

बैठक के बाद अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और उसके बाद पार्टी इस पर कोई ठोस निर्णय लेगी। यह फैसला आने वाले नगर निगम और विधानसभा चुनावों की रणनीति को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

अभय चौटाला ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि इनेलो के पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को दोबारा एक्टिव किया जाए। पार्टी का मानना है कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है और आगामी चुनावों में उनकी भागीदारी से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

कांग्रेस की बेल्ट पेपर चुनाव की मांग खारिज होने पर तंज

चौटाला ने कांग्रेस की उस मांग पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें नगर निगम चुनावों को बेल्ट पेपर से कराने की बात की गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रवैया दोहरा है। हिमाचल में जब कांग्रेस चुनाव जीती, तो EVM में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन हरियाणा में हारने के बाद सारा ठीकरा EVM पर फोड़ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने ईवीएम को सही ठहराया था, लेकिन अब अपनी हार को छिपाने के लिए बहाने बना रही है।अभय चौटाला ने हरियाणा में कांग्रेस की हार का सीधा जिम्मेदार पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ठहराया। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हुई थी, तो कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि यदि INDIA गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ता, तो बीजेपी नहीं जीतती। लेकिन हरियाणा में कांग्रेस ने खुद अकेले चुनाव लड़ा, जिससे साफ होता है कि वह यहां INDIA गठबंधन को कमजोर करना चाहती थी।

Advertisement

अनिल विज को नोटिस पर प्रतिक्रिया

भाजपा नेता अनिल विज को नोटिस जारी होने पर अभय चौटाला ने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है। हालांकि, उन्होंने विज के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अब देखना दिलचस्प होगा कि वे अपनी बात पर कायम रहते हैं या नहीं।

आम आदमी पार्टी की हार

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर टिप्पणी करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि यह मान लेना चाहिए कि INDIA गठबंधन सिर्फ संसद चुनावों तक सीमित था। इस गठबंधन की राज्यों में कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखा और न ही इसके तहत कोई ठोस रणनीति बनाई गई।

पंजाब में INDIA गठबंधन के असर को लेकर पूछे गए सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि यह सवाल आम आदमी पार्टी से पूछा जाना चाहिए, क्योंकि गठबंधन की स्थिति वहां पूरी तरह से अस्पष्ट बनी हुई है।