Advertisement
Advertisement
होम / Ajay Chautala on Brother Abhay Chautala: “मुझे अभद्र भाषा का प्रयोग…”, ओपी चौटाला फोटो विवाद पर अजय चौटाला ने छोटे भाई अभय को सुनाई खरी-खरी

Ajay Chautala on Brother Abhay Chautala: “मुझे अभद्र भाषा का प्रयोग…”, ओपी चौटाला फोटो विवाद पर अजय चौटाला ने छोटे भाई अभय को सुनाई खरी-खरी

BY: • LAST UPDATED : May 19, 2025
Inkhabar Haryana, Ajay Chautala on Brother Abhay Chautala: हरियाणा की राजनीति में गर्मी इस बार मौसम से पहले ही चढ़ चुकी है। जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने आज सिरसा में कई मुद्दों पर खुलकर बात की और न केवल अपने छोटे भाई अभय चौटाला को कड़ी चेतावनी दी, बल्कि हरियाणा-पंजाब जल संकट पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। साथ ही, पार्टी संगठन को मजबूत करने की योजना भी साझा की।

Chautala Family Feud: चौटाला परिवार में फिर उठा राजनीतिक संग्राम, पिता ओमप्रकाश चौटाला की विरासत पर अजय-अभय आमने-सामने

अजय का भाई पर हमला

राजनीतिक मंच से शुरू हुई बयानबाजी अब निजी कटाक्षों तक पहुंच गई है। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने छोटे भाई और इनेलो नेता अभय चौटाला को ओम प्रकाश चौटाला की फोटो लगाने के विवाद को लेकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि 10 नंबर के जूते की बात करके अभय ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। मुझे ऐसी भाषा का प्रयोग करना न आता है, न मैंने सीखा है, और न ही मैं कभी करूंगा।”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर किसी को 10 नंबर का जूता आता है, किसी को 12 का, तो मुझे 13 नंबर का जूता आता है।

यह बयान तब आया जब अभय चौटाला ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की फोटो को लेकर जेजेपी पर कटाक्ष किया था। इस पर जवाब देते हुए डॉ. अजय ने साफ किया कि हमने ओम प्रकाश चौटाला की फोटो अपने पोस्टर पर लगाई है और आगे भी लगाते रहेंगे।

Advertisement

JJP की रणनीति

डॉ. अजय सिंह चौटाला ने घोषणा की कि 10 जून से पहले जननायक जनता पार्टी की सभी इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके बाद 10 जून से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा।

जल संकट पर दो टूक

राजनीतिक बयानबाजी के अलावा डॉ. अजय सिंह चौटाला ने हरियाणा में बढ़ते जल संकट को लेकर भी केंद्र सरकार और पंजाब सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को उनके हक का पानी मिलना चाहिए। पंजाब को बड़े भाई की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर आरोप लगाया कि वो बार-बार असंवैधानिक फैसले ले रहे हैं। डॉ. अजय ने दोहराया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद भी एसवाईएल नहर के माध्यम से हरियाणा को पानी नहीं दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए, डॉ. अजय सिंह चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 20 मई को पंजाब और हरियाणा के राज्यपालों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया कि वह तुरंत हस्तक्षेप करे और पंजाब को हरियाणा का पानी देने के लिए बाध्य करे।