Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज अंबाला में मीडिया से मुखातिब हुए और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा, बिजली दरों में वृद्धि और टोल दरों को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी साथ हीं इस दौरान उन्होंने गाना भी गाया।
मोदी की रिटायरमेंट टिप्पणी पर संजय राउत को करारा जवाब
शिवसेना नेता संजय राउत ने हाल ही में दावा किया था कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी रिटायरमेंट पर चर्चा करने के लिए RSS कार्यालय गए थे। इस पर अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि RSS उनके लिए शक्ति का केंद्र है और वहां जाने के लिए किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। विज ने राउत को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके निजी दौरों की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाए, तो बड़ा बखेड़ा खड़ा हो सकता है।
ममता बनर्जी को दी योगी से ट्यूशन लेने की सलाह
हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सनातन धर्म को ‘गंदा धर्म’ कहकर एक नई बहस छेड़ दी थी। इस पर अनिल विज ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि वे किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि धर्म के नाम पर आतंक फैलाने वालों के खिलाफ हैं। विज ने बंगाल की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के प्रशासन की तारीफ करते हुए ममता बनर्जी को सलाह दी कि वे कुछ दिन योगी से ट्यूशन ले लें।
वक्फ बिल पर अखिलेश यादव को दिया जवाब
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह हर चीज पर नियंत्रण पाना चाहती है। इस पर अनिल विज ने विपक्ष को ‘टूटा-फूटा’ बताते हुए कहा कि वे हर सुधारात्मक कदम का विरोध करने के लिए बने हैं। विज ने तंज कसते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370 हटाने या कुम्भ मेले जैसे बड़े आयोजनों पर भी विपक्ष केवल नकारात्मक प्रतिक्रिया ही देता है।
हरियाणा में बिजली दरों की बढ़ोतरी पर सफाई
हरियाणा में बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर विज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस फैसले का दायित्व हरियाणा विद्युत नियामक आयोग (HERC) का है। सरकार की जिम्मेदारी केवल बैलेंस शीट भेजने तक सीमित होती है, और दरें बढ़ाने या घटाने का निर्णय आयोग द्वारा किया जाता है।
टोल दरों में बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने टोल दरों में बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को जवाब देने के लिए कहा था। इस पर अनिल विज ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी वाहनों में एक चिप लगेगी, जिससे बिना रुके टोल पार किया जा सकेगा और टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ कम होगी।
मीडिया के सामने फिर गाया गीत
मीडिया से चर्चा के बाद अनिल विज हल्के-फुल्के मूड में नजर आए और हमेशा की तरह उन्होंने एक गीत भी गुनगुनाया, जिससे वहां मौजूद लोगों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने गाना गाया कि जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते है लोग, एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते है लोग।