Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा निकाय चुनाव अपने चरम पर है, एक तरफ जहां सारे उम्मीदवार जी-तोड़ मेहनत कर रहे है वहीं दूसरी तरफ परिवहन और उर्जां मंत्री अनिल विज ने शनिवार को भाजपा उम्मीदवारों की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि अंबाला छावनी में कमल ही खिलेगा और भाजपा के डर से कांग्रेस मैदान में हीं नहीं उतर रहीं उन्होंने पहले ही भाजपा को विजय मान लिया है और शहर का विकास भाजपा ही करवाएगी क्योंकि केंद्र में भाजपा है, प्रदेश में भाजपा है और मैं खुद भाजपा से विधायक हूं।
अंबाला शहर मेयर उपचुनाव की जिम्मेवारी विज पर
बता दें कि, इस दौरान जब विज से कैडीडेट्स द्वारा उनकी फोटो इस्तेमाल करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सालासर गलत है और इस पर खुद भाजपा के कैंडीडेट्स कंप्लेंट कर रहे है। अंबाला शहर मेयर उपचुनाव की जिम्मेवारी भी अनिल विज को सौंपी गई है जिसपर विज ने कहा कि अनिल विज जहां अटैच हो जाता है वहां विजय अपने आप आ जाती है।
विपक्ष पर कसा तंज
वही तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि वे जब केंद्र में आयेगे तो EVM खत्म कर देगे जिसपर तंज कसते हुए विज ने कहा कि न नोमान तेल होगा न राधा नाचेगी, आखिर कहा से इनकी सरकार बनेगी इनकी पोल खुल चुकी है जनता इनकी सच्चाई को जान चुकी है। धोखा एक बार दिया जा सकता है बार बार नहीं अब सपने देखने पर कोई प्रतिबंध नहीं है किसी सरकार ने सपनों पर कोई टैक्स नहीं लगाया इस लिए सपने लेते रहो और उसी में सरकार बनाओ।
वहीं मनीष सिसोदिया ने एक बयान देते हुए कहा है कि दिल्ली में अब चुनाव खत्म हो गया है तो सरकार सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दें जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सबको सुधारेंगे सब कुछ सुधारेंगे दिल्ली पर जो ग्रहण लगा हुआ था वो अब हट गया है, रेखा गुप्ता जो हरियाणा से है वो मुख्यमंत्री बनी है और अपनी टीम के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करेगी।