Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा के उर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज को बीजेपी हरियाणा सरकार के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उन्हें ये नोटिस प्रदेश अध्यक्ष बडौली और सीएम नायब सैनी के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाज़ी के कारण दिया गया है। इस नोटिस का जवाब उनसे 3 तीन के अंदर मांगा गया है।
क्या लिखा हैं नोटिस में?
जानकारी के लिए बता दें कि, पार्टी अध्यक्ष की ओर से दिए गए नोटिस में बडौली ने कहा- आपने पार्टी अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिया है। यह एक गंभीर आरोप है। यह कदम न केवल पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है बल्कि यह ऐसे समय में हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनाव प्रचार कर रही थी। आपने यह जानते हुए भी ये बयान दिए कि इस तरह के बयानों से चुनाव के समय पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचेगा, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
इस कारण से मिला नोटिस
बता दें कि, अनिल विज ने सीएम नायब सैनी और मोहनलाल बडौली के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाज़ी की थीं, जिसमें बडौली पर लगे दुष्कर्म के आरोप लगने पर उन्हें त्यागपत्र देनें को कहा था। विज ने सीएम नायब सैनी के बारे में कहा था कि हमारे सीएम जब से मुख्यमंत्री बने है तब से उड़नखटोले पर ही हैं।