Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा में नगर परिषद चुनावों के नामांकन का आज आखिरी दिन है। जिसपर उर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज कैंडिडेटो को लेकर काफी जोश में नजर आ रहे है। सभी बीजेपी कैंडिडेट अंबाला कैंट अग्रवाल धर्मशाला के पास एकत्रित हुए और भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
विकास के रथ को तेज चलाने के लिए 32 प्रतिनिधि जुड़े- विज
अनिल विज ने कहा कि, गली, नाली,साफ सफाई का सभी काम मुझे ही करना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा खुश आज जो आदमी है उसका नाम है अनिल विज। आज 32 प्रतिनिधि मिलने जा रहे हैं जो विकास के काम में हाथ बंटाएंगे। बिजली, पानी, नाली,सड़क ,साफ सफाई का नगर पालिका का विशेष तौर से दायित्व होता है। विकास का जो रथ हमने चलाया है उसको और तेज चलाने के लिए 32 घोड़े रथ के साथ लगेंगे।
शायरना अंदाज में नजर आए विज
बता दें कि, इस दौरान विज शायरना अंदाज में नजर आए और उन्होंने कहा कि तूफानों से खेलता हूं, मैं खुद भी एक तूफान हूं। हमसे टकराने वालों के लिए उनके खात्मे का पैगाम हूं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज सभी कैंडिडेटो के साथ एसडीएम कार्यालय नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने चैयरमेन प्रत्याशी सरवन कौर का नाम दाखिल करवाया और उसके बाद सभी वार्डों के प्रत्याशियो का नामांकन दाखिल करवाया। इस दौरान उन्होंने 32 कैडिडेटो को कहा कि मुझे सभी कैंडिडेट विजय चाहिए।