Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा में नगर निगम, निकाय और मेयर चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हैं। इस बीच, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुनावी माहौल, दिल्ली की राजनीति, महाकुंभ विवाद और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
निकाय चुनावों पर अनिल विज का बयान
हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह सक्रिय है। इसी संदर्भ में अनिल विज ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भी भाजपा सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में जनता के हित में काम कर रही है।
विज ने अंबाला छावनी का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं वहां का विधायक हूं, मंत्री भी हूं और भाजपा से हूं। यदि नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनेगी, तो प्रशासनिक गाड़ी तेज़ी से दौड़ेगी, नहीं तो डूब जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की कार्यशैली को सुचारू रूप से चलाने के लिए सत्ता की पूरी श्रृंखला एक पार्टी के हाथ में होनी चाहिए। विज ने कहा, “अगर ऊपर से नीचे तक की लड़ी में कहीं कोई बेकार कंडक्टर लग गया, तो लाइट तो क्या, लट्टू भी नहीं चलेगा।
दिल्ली में आप की राजनीति पर प्रतिक्रिया
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्व मंत्री आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है, और अब उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ा है। उन्होंने इसे उनकी पार्टी का आंतरिक मामला बताया लेकिन इशारों-इशारों में यह संकेत दिया कि जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है।
महाकुंभ में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला
महाकुंभ के दौरान महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में 113 FIR दर्ज की गई हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि महाकुंभ में सनातन धर्म की आस्था का सैलाब उमड़ा है, जिसमें अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सनातन विरोधी ताकतें तरह-तरह से विघ्न डालने की कोशिश कर रही हैं। यह तो हमने रामायण में भी पढ़ा है कि जब ऋषि-मुनि यज्ञ करते थे, तब असुर उसमें विघ्न डालते थे। विज ने आगे कहा कि ऐसे लोग यह समझ लें कि जब सागर मंथन हुआ था, तो अमृत देवताओं के हिस्से में आया था और विष असुरों के हिस्से में। विज ने कहा कि जो लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं, उनके हिस्से में भी यही जहर आएगा।
भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले पर विज की प्रतिक्रिया
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच में भारत की जीत पर अनिल विज ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ है, भारत ही जीता है और आगे भी भारत ही जीतेगा। उनका यह बयान क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।