अनिल विज ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तक 55 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, जो पाकिस्तान की कुल जनसंख्या (लगभग 20 करोड़) से ढाई गुना अधिक है। यह आंकड़ा बताता है कि सनातन धर्म न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर भी अपनी पहचान और प्रभाव को मजबूत कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि 31 दिसंबर को देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों—राम मंदिर, वैष्णो देवी और काशी विश्वनाथ में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। यह इस बात का प्रमाण है कि सनातन धर्म अब और अधिक शक्ति के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस उभरते हुए सनातन से डरकर इसे निशाना बना रहे हैं, लेकिन जनता पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ अपनी धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ा रही है।
अनिल विज ने यह भी कहा कि सनातन धर्म हजारों वर्षों से चला आ रहा है और कोई भी राजनीतिक दल या विचारधारा इसे कमजोर नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों लोगों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि सनातन धर्म पहले से अधिक सशक्त हो रहा है और इसे रोकने की कोई भी कोशिश नाकाम ही रहेगी।