Inkhabar Haryana, Anil Vij News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे को लेकर आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर भी अडानी को लेकर कटाक्ष किया है।
Kumari Sheilja News: “हरियाणा में हर माह…”, राज्य में कैंसर की समस्या पर सैलजा ने सरकार से की अपील
जानकारी के मुताबिक, अनिल विज ने कहा कि धीरे-धीरे आगे देखना, जितने भी ईमानदार लोग हैं, वे सभी इस पार्टी को छोड़कर भागेंगे। वे इस पार्टी में ईमानदारी का चेहरा देखकर आए थे, लेकिन वह चेहरा धूंधला हो चुका है और यह हर आदमी जानता है। यह बयान उन्होंने दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा न सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा देने, बल्कि पार्टी से भी इस्तीफा देने के बाद दिया।
विज का कहना था कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे से यह साफ हो गया है कि पार्टी के भीतर कुछ गड़बड़ है और जिन लोगों ने इसमें ईमानदारी की उम्मीद की थी, वे अब निराश हो चुके हैं। विज ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी का जो चेहरा था, वह अब धोखा दे रहा है और इसके परिणामस्वरूप पार्टी के अंदर टूटन और असंतोष बढ़ रहा है।
इसके साथ ही, अनिल विज ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया। उद्धव ठाकरे ने हाल ही में बयान दिया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे मौजूदा सरकार द्वारा गौतम अडानी को दी गई सभी सुविधाएं और लाभ पहली कैबिनेट बैठक में वापस ले लेंगे। इस पर अनिल विज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इनको तो अडानी का बुखार हुआ है। ये लोग अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर बात नहीं करते, जैसे सड़कों, नालियों, ढांचों, शिक्षा या स्वास्थ्य के मुद्दे, लेकिन इनको हर जगह अडानी नजर आता है।
Agriculture News: हरियाणा के गांव में लोग इस चीज की कर रहे खेती, बने आत्मनिर्भर