Advertisement
Advertisement
होम / Anil Vij News: बैठक में इन अधिकारियों की गैरमौजूदगी से नाराज दिखे विज, रद्द की बैठक

Anil Vij News: बैठक में इन अधिकारियों की गैरमौजूदगी से नाराज दिखे विज, रद्द की बैठक

BY: • LAST UPDATED : October 18, 2024

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Anil Vij News: हरियाणा में तीसरी बार बनी भाजपा सरकार में मंत्री बने अनिल विज ने गुरुवार की शाम को हुई बैठक में कुछ अधिकारियों की गैरमौजूदगी से नाराज हुए। अंबाला कैंट के विधायक अनिल विज सर्किट हाउस सभी अधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित करने आए थे। गुरुवार की दोपहर को ही बीजपी ने अपना शपथ ग्रहण समारोह समाप्त किया था।

 

Haryana Oath Cermony: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार लिया सीएम पद के लिए शपथ

Advertisement

रद्द हुई बैठक

जानकारी के लिए बता दें कि, नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री के स्वागत के लिए सर्किट हाउस ने ADC अपराजिता और SDM सतिंदर सिवाच मौजूद थे। जब विज बैठक में पहुंचे तो उन्होनें देखा कि डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वहां मौजूद नहीं थे। इस बात पर विज काफी नाराज हुए और कड़ा संज्ञान लिया था। विज ने बैठक में मौजूद ADC और SDM को कहा कि अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक रद्द की जा रही है। मीडिया से बात करने पर विज ने बताया कि अधिकारियों की गैर-मौजूदगी के पीछे की वजहों को जानेगें और उनसे वजह बताने को कहेगें।

 

Haryana Oath Cermony: अनिल विज समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ