Advertisement
Advertisement
होम / Anil Vij on Congress Ceasefire Question: सीजफायर के बाद कांग्रेस के सवालों पर मंत्री अनिल विज का पलटवार, कहा- “युद्ध नीति में सब कुछ…”

Anil Vij on Congress Ceasefire Question: सीजफायर के बाद कांग्रेस के सवालों पर मंत्री अनिल विज का पलटवार, कहा- “युद्ध नीति में सब कुछ…”

BY: • LAST UPDATED : May 12, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Anil Vij on Congress Ceasefire Question: सीजफायर के बाद कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखा जवाब दिया है। कांग्रेस ने युद्धविराम के दौरान उठाए गए कदमों और फैसलों पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि युद्ध नीति के तहत सारी रणनीति गोपनीय रखी जाती है। यहां तक कि साथ खड़े व्यक्ति को भी पता नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें युद्ध नीति की कोई समझ नहीं है।

“युद्ध नीति में गोपनीयता ज़रूरी”- विज

अनिल विज ने स्पष्ट किया कि सैन्य और रणनीतिक मामलों में गोपनीयता सर्वोपरि होती है। युद्ध नीति यही होती है कि सब कुछ सीक्रेट रखा जाए। कांग्रेस को इन बातों की समझ नहीं है, इसलिए वे सवाल खड़े कर रहे हैं। विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर विज ने कहा कि सत्र बुलाना उनका अधिकार है, लेकिन सवाल उठता है कि वे उसमें क्या करेंगे। “क्या वे यह सोचते हैं कि सत्र में उन्हें गोपनीय जानकारियाँ दे दी जाएंगी? यह संभव नहीं है।

“इंदिरा गांधी से बड़ा नुकसान किसी ने नहीं किया देश को”- विज

कांग्रेस की ओर से यह बयान भी आया कि आज से बेहतर मौका दोबारा नहीं मिलेगा और इंदिरा गांधी जैसी निर्णायक नेता बनना आसान नहीं है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, “इस देश को इंदिरा गांधी से बड़ा नुकसान किसी और ने नहीं किया। उस समय हमारे पास 93 हजार पाकिस्तानी युद्धबंदी थे। पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन उन्हें सब कुछ मुफ्त में दे दिया गया।”

Advertisement

BBMB फंड और पानी विवाद पर भी बोले विज

पंजाब के CM भगवंत मान द्वारा बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) के फंड रोकने और पिछले फंड के ऑडिट की मांग पर भी विज ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में लंबित है और भगवंत मान को जवाब वहीं मिलेगा। पानी चोरी के आरोपों पर भी विज ने तीखा पलटवार किया। घर बैठे आरोप लगाना आसान है, लेकिन उनके पास कोई तथ्य नहीं हैं। अगर आरोप लगाना है तो तथ्यों के साथ आएं।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें