Inkhabar Haryana, Anil Vij on Haryana Pakistani Spy: पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी सैफुल्ला खालिद को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस घटनाक्रम पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विज ने पीएम नरेंद्र मोदी की रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा, उसे करके दिखाया।
अनिल विज ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई निर्णायक कार्रवाई का परिणाम है। मोदी ने जो कहा, वो करके दिखाया। पाकिस्तान में घुसकर मारा गया, उसके आतंकी अड्डे तबाह कर दिए गए, 100 से ज्यादा आतंकवादी मार दिए गए। यह युद्ध का सिर्फ सीजफायर है, खत्म नहीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब एक भी आतंकवादी को नहीं छोड़ेगा।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि RSS और मुस्लिम समुद्र के दो किनारे हैं जो कभी नहीं मिल सकते। इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ओवैसी के बारे में नहीं पता, लेकिन RSS में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी होती है। उनके शिविरों में भी देशभक्ति सिखाई जाती है और हर व्यक्ति में राष्ट्रप्रेम की भावना डाली जाती है।
हाल ही में भारत के कई हिस्सों से जासूस पकड़े गए हैं, जिनमें हरियाणा से भी कुछ संदिग्ध शामिल हैं। इस पर विज ने कहा कि चाहे दुश्मन देश के अंदर हो या बाहर, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जो देश के गद्दार मिले हैं, सरकार के हाथ अब उन तक पहुंच चुके हैं। भारत सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल विदेशों में जाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दे रहा है। इसे लेकर अनिल विज ने कहा कि यह एक जरूरी प्रयास है जिससे पूरी दुनिया को भारत की मजबूती का अहसास हो। “पाकिस्तान ने जो झूठ फैलाया, वो सच नहीं निकला। हमारी सेना ने जो सटीक जवाब दिया, उसे पूरी दुनिया के सामने लाना जरूरी है,” उन्होंने कहा।