Advertisement
Advertisement
होम / Anil Vij on Haryana Pakistani Spy: “चाहे दुश्मन देश के अंदर हो या बाहर…”, हरियाणा में पकड़े गए जासूसों पर मंत्री अनिल विज का सख्त बयान

Anil Vij on Haryana Pakistani Spy: “चाहे दुश्मन देश के अंदर हो या बाहर…”, हरियाणा में पकड़े गए जासूसों पर मंत्री अनिल विज का सख्त बयान

BY: • LAST UPDATED : May 19, 2025

Inkhabar Haryana, Anil Vij on Haryana Pakistani Spy: पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी सैफुल्ला खालिद को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस घटनाक्रम पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विज ने पीएम नरेंद्र मोदी की रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा, उसे करके दिखाया।

100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर – अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई निर्णायक कार्रवाई का परिणाम है। मोदी ने जो कहा, वो करके दिखाया। पाकिस्तान में घुसकर मारा गया, उसके आतंकी अड्डे तबाह कर दिए गए, 100 से ज्यादा आतंकवादी मार दिए गए। यह युद्ध का सिर्फ सीजफायर है, खत्म नहीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब एक भी आतंकवादी को नहीं छोड़ेगा।

ओवैसी के बयान पर पलटवार

 AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि RSS और मुस्लिम समुद्र के दो किनारे हैं जो कभी नहीं मिल सकते। इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ओवैसी के बारे में नहीं पता, लेकिन RSS में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी होती है। उनके शिविरों में भी देशभक्ति सिखाई जाती है और हर व्यक्ति में राष्ट्रप्रेम की भावना डाली जाती है।

Advertisement

देश के भीतर पकड़े गए जासूसों पर भी सख्त बयान

हाल ही में भारत के कई हिस्सों से जासूस पकड़े गए हैं, जिनमें हरियाणा से भी कुछ संदिग्ध शामिल हैं। इस पर विज ने कहा कि चाहे दुश्मन देश के अंदर हो या बाहर, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जो देश के गद्दार मिले हैं, सरकार के हाथ अब उन तक पहुंच चुके हैं। भारत सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल विदेशों में जाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दे रहा है। इसे लेकर अनिल विज ने कहा कि यह एक जरूरी प्रयास है जिससे पूरी दुनिया को भारत की मजबूती का अहसास हो। “पाकिस्तान ने जो झूठ फैलाया, वो सच नहीं निकला। हमारी सेना ने जो सटीक जवाब दिया, उसे पूरी दुनिया के सामने लाना जरूरी है,” उन्होंने कहा।

कांग्रेस की आलोचना पर निशाना

इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है और यह केवल नुकसान की भरपाई भर है। उन्होंने भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि पर चिंता जताई और संसद में विशेष सत्र बुलाने की मांग की। इसके जवाब में अनिल विज ने कहा कि कुछ लोगों को देश की कामयाबी हजम नहीं हो रही, इसलिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन इस पूरे मुद्दे का राजनीतिककरण नहीं किया जा सकता।