Inkhabar Haryana, Anil Vij on National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद सियासी बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस मामले में अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी ने पूरा मामला बारीकी से जांचा-परखा है और आरोपियों को पर्याप्त मौका भी दिया गया। अब जो सामने आया है, वह देश की जनता के सामने है।
“ईडी ने दी पूरी छूट”- विज
प्रेस से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि ED ने नेशनल हेराल्ड केस की गहराई से स्टडी की है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अपनी बात रखने का पूरा अवसर दिया गया। अब जब चार्जशीट दाखिल हो गई है, तो यह कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है और इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। जो भी इन लोगों ने किया, वह देश की जनता भी जानती है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब कांग्रेस इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बता रही है।
ममता बनर्जी पर कसा तंज
वहीं, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर हुए दंगों पर भी अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अब हिंदुओं को ही पलायन करना पड़ रहा है, यह बेहद शर्मनाक है। ममता बनर्जी का रवैया देखकर ऐसा लगता है जैसे उनके अंदर बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद यूनिस की आत्मा घुस गई हो। अपने चिर-परिचित अंदाज़ में तंज कसते हुए विज ने कहा कि ममता दीदी को किसी बड़े तांत्रिक से यह आत्मा निकलवानी पड़ेगी, तभी हालात सुधर सकते हैं।