Advertisement
Advertisement
होम / Anil vij on Pakistan: “25 साल में आधा हुआ पाकिस्तान, 50 साल में और आधा हो जाएगा”- अनिल विज

Anil vij on Pakistan: “25 साल में आधा हुआ पाकिस्तान, 50 साल में और आधा हो जाएगा”- अनिल विज

BY: • LAST UPDATED : June 2, 2025
Inkhabar Haryana, Anil vij on Pakistan: हरियाणा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री एवं ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम विभाग के प्रभारी अनिल विज ने एक बार फिर अपने तीखे और विवादास्पद बयानों से सियासी हलचल मचा दी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने पाकिस्तान के भविष्य को लेकर एक साहसिक भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा कि जैसे 25 वर्षों में पाकिस्तान आधा हो गया, उसी तरह आगामी 50 वर्षों में वह और आधा हो जाएगा।

पाकिस्तान का गणितीय पतन

विज ने इस बयान को एक रोचक गणितीय तर्क से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आठ अक्षरों से बना है जबकि हिंदुस्तान नौ अक्षरों से। नौ को किसी भी संख्या से गुणा करें, उसका योग हमेशा नौ ही रहेगा जैसे 9×2=18, और 1+8=9। जबकि आठ को गुणा करने पर उसके अंकों का योग घटता चला जाता है। इस व्याख्या के माध्यम से विज ने दावा किया कि पाकिस्तान की बनावट ही उसके पतन का संकेत देती है। उन्होंने यह भी कहा कि पीओके और बलूचिस्तान की मौजूदा स्थिति इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान के विघटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आने वाले समय में यह और स्पष्ट दिखाई देगा।

खरगे पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार से पीछे हटना चाहिए, अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी से पूछकर काम नहीं करते, और न ही उन्हें खरगे जैसे पीटे हुए मोहरों से कोई राय लेनी है। जो व्यक्ति देश को आगे ले जा रहा है, वह जनता से सीधे संवाद कर रहा है यही उनकी ताकत है।

Advertisement

केजरीवाल पर हमला

अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा को करारा जवाब देने संबंधी बयान पर भी विज ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मैं उनकी हिम्मत की दाद देता हूं कि वे बार-बार पिटने के बाद भी खड़े हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि वह हर तरफ से रिजेक्ट हो चुके हैं दिल्ली में उनकी छवि खत्म हो चुकी है और अब यदि कोई कसर रह गई है तो वह भी पूरी कर देंगे।

मोदी की प्रशंसा कांग्रेस को नागवार

मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पीएम मोदी पर आत्मप्रशंसा के आरोप को भी अनिल विज ने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करता है, तब कांग्रेस की छाती पर सांप लोटने लगते हैं। इन लोगों को अपने नायक की नहीं, बल्कि पाकिस्तान की प्रशंसा सुनना पसंद है। यह मानसिकता देश की प्रगति में बाधक है।