Inkhabar Haryana, Anil Vij on PM Modi Addressing Nation: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।” विज ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस बयान ने देश के भीतर और बाहर भारत विरोधी बयान देने वालों के मुंह बंद कर दिए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि युद्ध खत्म नहीं हुआ है, बल्कि सिर्फ सीजफायर हुआ है और हमारा लक्ष्य उग्रवाद के खिलाफ था और रहेगा।
विपक्ष पर बरसे विज
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा सोशल मीडिया पर “8 PM की बोतल” शेयर करने को लेकर भी अनिल विज ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “पूरा देश अपने नायक के जवाब से गर्वित है। कुछ लोगों को यह बात बर्दाश्त नहीं होती। यदि उन्हें उल्टी करनी है तो बाथरूम में जाएं, जनता के सामने न करें।” उनका यह बयान सीधे विपक्ष पर तीखा व्यंग्य था।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश को जवाब
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति के हवाले से सवाल उठाए थे, जिस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा, “उन्हें अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास नहीं, लेकिन दूसरे देश के राष्ट्रपति पर है। यह उनकी राजनीति हो सकती है, हमारी नहीं।” विज ने कांग्रेस पर देश की नीतियों और नेतृत्व के प्रति विश्वास की कमी का आरोप लगाया।
SYL मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरा
पंजाब द्वारा हरियाणा को पानी न देने पर भी अनिल विज ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पंजाब न सिर्फ हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहा है, बल्कि अब उस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती भी दे रहा है। विज ने तीखा बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग हमारे देश के कानून, संविधान और एजेंसियों को नहीं मानते। वे खुद को देश से ऊपर समझते हैं।
नकली शराब से हुई मौतों पर जताया दुख
पंजाब के मजीठा में नकली शराब पीने से हुई 14 लोगों की मौत पर विज ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि “चाहे वह पंजाब हो, हरियाणा या हिमाचल, इस तरह की घटनाओं पर सरकारों को सख्ती से कदम उठाने चाहिए।