Advertisement
Advertisement
होम / Bhavya And Pari Bishnoi Welcome baby girl: हरियाणा के पूर्व CM भजनलाल के परिवार में गूंजी किलकारी, भव्य और IAS परी बिश्नोई बने माता-पिता

Bhavya And Pari Bishnoi Welcome baby girl: हरियाणा के पूर्व CM भजनलाल के परिवार में गूंजी किलकारी, भव्य और IAS परी बिश्नोई बने माता-पिता

BY: • LAST UPDATED : February 26, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Bhavya And Pari Bishnoi Welcome baby girl: हरियाणा की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले बिश्नोई परिवार के लिए 25 फरवरी 2025 एक यादगार दिन बन गया। परिवार के युवा नेता भव्य बिश्नोई और उनकी पत्नी, हरियाणा कैडर की IAS अधिकारी परी बिश्नोई, माता-पिता बन गए हैं। परी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिससे पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। इस शुभ अवसर पर बिश्नोई परिवार के करीबी और नलवा से बीजेपी विधायक रणधीर पणिहार ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा किया।

बिश्नोई परिवार की राजनीतिक पकड़

बिश्नोई परिवार का हरियाणा की राजनीति में गहरा प्रभाव रहा है। परिवार के प्रमुख सदस्य रहे चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने और राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। उनका राजनीतिक कद इतना मजबूत था कि वे हरियाणा की राजनीति में एक युग के रूप में पहचाने जाते थे।

भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भी राजनीति में सक्रिय रहे और हिसार से सांसद रह चुके हैं। वहीं, उनके दूसरे बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई ने भी अपने परिवार की परंपरागत सीट आदमपुर से चुनाव लड़ा और एक बार विधायक बने, हालांकि 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

कौन हैं परी बिश्नोई?

IAS परी बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं। उनके प्रशासनिक सफर की शुरुआत सिक्किम कैडर से हुई, जहां उनकी पहली पोस्टिंग गंगटोक में थी। बाद में उन्होंने अपना कैडर हरियाणा में ट्रांसफर करा लिया। परी की शादी 22 दिसंबर 2023 को भव्य बिश्नोई से हुई थी, जिससे वे हरियाणा के इस प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार का हिस्सा बन गईं।

Advertisement

बेटी के जन्म से परिवार में जश्न का माहौल

भजनलाल परिवार के इस नए सदस्य के आगमन से हरियाणा और राजस्थान दोनों जगहों पर खुशियां मनाई जा रही हैं। परिवार के करीबी लोग और राजनीतिक सहयोगी भव्य और परी को बधाइयां दे रहे हैं। इस नई पीढ़ी के आगमन के साथ ही बिश्नोई परिवार की राजनीतिक और सामाजिक विरासत को एक नई पहचान मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। बिश्नोई परिवार के लिए यह खुशी का अवसर है और यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में भजनलाल की इस तीसरी पीढ़ी की संतान भी राजनीति में कदम रखती है या नहीं।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें

Rohtak Crime News: रोहतक में खून से लथपथ मिला किसान का शव, हत्या का केस दर्ज, जानें क्या हैं पूरा मामला
Mohanlal Badoli: कुरुक्षेत्र में 1008 कुंडीय महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, ब्रह्मसरोवर से निकाली गई कलश यात्रा, मोहनलाल बडौली समेत ये नेता रहे मुख्य अतिथि
Farmer Protest: 19 मार्च को किसानों और सरकार के बीच होंगी बैठक, उठेगा MSP का मुद्दा
Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में मंजू चौधरी ने बिजली सेवाओं पर उठाए सवाल, अनिल विज ने कहा-“सरकार ट्रांसफॉर्मर का खर्च खुद उठाएगी…”
Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में 2008 सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर हुआ जोरदार हंगामा, अनिल विज ने कहा-“गुंडे को गुंडागर्दी कहते है हुड्डा ने किया तो हुड्डागर्दी कहते…”