Inkhabar Haryana, Bhupinder Hooda Raise Question on Central Government: हरियाणा के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को हिसार में आयोजित हुए एक प्रेसवार्ता में पहलगाम में आतंकवादी हमले से लेकर सीजफायर के मुद्दे पर केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के कार्यकाल में हुए मोर्चे और हरियाणा के हिस्से के पानी को लेकर भी चर्चा की है।
अमेरिका की मध्यस्थता में क्या भूमिका है?
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेसवार्ता के दौरान केंद्र सरकार से एक विशेष सत्र में सरकार को स्पष्ट करने को कहा कि भारत- पाकिस्तान के बीच हुए तनाव में हुए मध्यस्थता में अमेरिका की क्या भूमिका रही है और पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर में कितने लोगों की जान गई है। हुड्डा चाहते है कि इस बात की सदन में विस्तार से चर्चा हो ताकि देश की जनता को सच्चाई पता चल सके।
हरियाणा में पानी की समस्या पर भी उठाए सवाल
हुड्डा ने कहा कि पिछले दो कार्यकाल की तरह भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल भी हर मोर्चे पर विफल साबित हुआ है। एक बार फिर किसानों को फसल सीजन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकार ने खरीद, उठान और भुगतान में देरी की। कई बार बेमौसम बारिश के कारण किसान की फसल बर्बाद हो गई। हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पंजाब से हरियाणा के हिस्से का पानी लेने में विफल रही है। कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग उठाई थी ताकि पंजाब पर पूरा दबाव बनाया जा सके। लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर भी टालमटोल करती नजर आई। आज हरियाणा गरीबी और बेरोजगारी में नंबर वन है।