होम / Bhupinder Singh Hooda: सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है बीजेपी सरकार- हुड्डा

Bhupinder Singh Hooda: सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है बीजेपी सरकार- हुड्डा

BY: • LAST UPDATED : December 6, 2024
Inkhabar Haryana, Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हुड्डा ने भाजपा सरकार को खनन माफियाओं का संरक्षक बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हरियाणा में खनन माफिया ने खुलेआम लूट मचाई है।

22 अरब रुपये का पूरा पहाड़ चट कर दिया

हुड्डा ने नूंह में हुए अवैध खनन का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की नाक के नीचे 22 अरब रुपये का पूरा पहाड़ चट कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वही इलाका है, जहां अवैध खनन के कारण कई हादसे हो चुके हैं, और इसी क्षेत्र में एक डीएसपी की हत्या भी हो चुकी है। बावजूद इसके, सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए और माफियाओं को खुला संरक्षण दिया।

अवैध खनन और बढ़ता खतरा

हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में डाडम क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर अवैध खनन हुआ। इस घोटाले की सच्चाई को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) और अदालतों ने भी स्वीकार किया है। उन्होंने दावा किया कि डाडम में अवैध खनन के कारण पहाड़ों को बर्बाद कर दिया गया, जिससे वहां मजदूरों की मौत भी हुई।

उन्होंने यमुना नदी में हो रहे खनन पर भी चिंता जताई। हुड्डा ने कहा कि खनन माफियाओं ने यमुना की धारा को ही बदल दिया है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इससे आसपास के इलाकों में बार-बार बाढ़ आती है, जिससे लोगों के जीवन और सरकारी राजस्व पर गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इन मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि अवैध खनन घोटालों की जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई से करवाई जानी चाहिए। उन्होंने पूछा कि सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खनन माफियाओं की जेब में क्यों जाने दिए और अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।