Inkhabar Haryana, Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा के पूर्व CM और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नेता विपक्ष के चुनाव, नगर निगम चुनावों में VVPAT के इस्तेमाल की अनुपस्थिति, सीएम के चुनावी रणनीति में सक्रिय भूमिका और सरकार की कथित विफलताओं को लेकर कड़ी टिप्पणी की।
नेता विपक्ष के चुनाव पर हुड्डा का बयान
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नेता विपक्ष के चुनाव को लेकर कहा कि इस फैसले को पार्टी हाई कमान पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह निर्णय विधानसभा सत्र से पहले हो जाएगा। हुड्डा के इस बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस नेतृत्व इस विषय में गंभीरता से विचार कर रहा है और जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
हुड्डा ने VVPAT पर दी प्रतिक्रिया
हुड्डा ने नगर निगम चुनावों में VVPAT मशीनों के इस्तेमाल न होने पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करार दिया। उनका मानना है कि चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीवीपैट का उपयोग आवश्यक है और इसे न अपनाना लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने जैसा है।
सीएम का चुनावी मैदान में उतरना घबराहट का संकेत
हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनका खुद निगम चुनावों के प्रचार में उतरना इस बात का संकेत है कि सरकार घबराई हुई है। आमतौर पर नगर निगम चुनावों में मुख्यमंत्री की सीधी भागीदारी देखने को नहीं मिलती, लेकिन इस बार सीएम की सक्रियता से साफ झलकता है कि सरकार जनता के बीच अपनी पकड़ कमजोर होते देख रही है।
ये पेपर लीक सरकार- हुड्डा
पूर्व सीएम ने हरियाणा सरकार को ‘पेपर लीक सरकार’ बताते हुए उस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राज्य में परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। इस मुद्दे पर सरकार की निष्क्रियता को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। हुड्डा ने मौजूदा सरकार पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार एक मेट्रो का पोल तक नहीं लगा पाई, न ही एक इंच रेलवे लाइन बिछाई गई। न कोई नई यूनिवर्सिटी खोली गई और न ही कोई बिजली उत्पादन इकाई स्थापित की गई। यह दर्शाता है कि सरकार के कार्यकाल में विकास पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।