हुड्डा ने नगर निगम चुनावों को लेकर कहा कि जनता के सामने इस बार मुद्दे ही मुद्दे हैं। हरियाणा के तमाम शहरों में बुनियादी सुविधाओं की हालत बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीवरेज सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, टूटी सड़कों और बदहाल बुनियादी ढांचे की वजह से लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय छात्रों के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन एजेंटों ने इन छात्रों को गुमराह किया और अवैध तरीकों से विदेश भेजा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि जिन छात्रों ने विदेश जाने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी, उनके साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मामले पर गंभीर रुख अपनाना चाहिए और इसे लेकर उचित प्रदर्शन करना चाहिए।
हुड्डा ने हाल ही में जारी कैग (CAG) रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें हरियाणा सरकार की वित्तीय कुप्रबंधन की पोल खुल गई है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य को सालाना 5000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। यह राज्य की आर्थिक स्थिति और प्रशासन की अक्षमता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के पैसे की बर्बादी रोकने और वित्तीय अनुशासन लाने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।