Advertisement
Advertisement
होम / Bittu Bajrangi: नूंह हिंसा में आगे था इनका नाम, अब फरीदाबाद NIT सीट से लड़ेंगे चुनाव

Bittu Bajrangi: नूंह हिंसा में आगे था इनका नाम, अब फरीदाबाद NIT सीट से लड़ेंगे चुनाव

BY: • LAST UPDATED : September 10, 2024

Inkhabar Haryana, Bittu Bajrangi: राज्य के नूंह हिंसा मामले में आरोपी व गौरक्षक बिट्टू बजरंगी ने सोमवार यानी 9 सितंबर को फरीदाबाद के NIT विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

कौन है बिट्टू बजरंगी?

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के नूंह हिंसा मामले में आरोपी और गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ ​​राजकुमार पांचाल ने सोमवार 9 सितंबर को फरीदाबाद के NIT विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि बिट्टू बजरंगी ने NIT फरीदाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करवाया है। तो वहीं आपको बता दें, गौरक्षा बजरंग फोर्स बनाने वाले बिट्टू बजरंगी का विवादों से काफी पुराना नाता रिश्ता है। बिट्टू बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी है, जो पिछले साल ही जुलाई में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से आयोजित हुए जुलूस पर भीड़ के द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की थी।

Deepika Padukone: राखी सांवत ने लिया दीपिका पादुकोण की बेटी के लिए यह तोहफा

Advertisement

लाखों-करोड़ों खर्च कर चुनाव लड़ रहे

तो वहीं आपको बता दें, राज्य में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होगा व नतीजे 8 अक्तूबर को आ जाएंगे। वहीं, बिट्टू बजरंगी अपने सभी समर्थकों के साथ सोमवार को सेक्टर 12 मिनी सचिवालय पहुंचा व अपना वहां नामांकन भरा। नॉमिनेशन करने के बाद बजरंगी मीडिया से बात करते हुए यह कहा कि इलाके की जनता ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है। बिट्टू बजरंगी ने आगे कहा कि, “जनता काफी दुखी है और अब बदलाव चाहती है। नेताओं ने NIT की जनता को काफी ठगा है। अब नेता लाखों-करोड़ों खर्च कर के चुनाव लड़ रहे हैं, मगर मेरे पास पैसे नहीं सिर्फ जनता है। उन्होंने आगे कहा कि जब जब बहन-बेटी के साथ लव-जिहाद होगा तब तब मै आवाज उठाता रहूंगा।

Diabetes Cause: इन 50% लोगों में होता है डायबिटीज होने का ज्यादा खतरा, जानिए स्टडी की बात

Advertisement

लेटेस्ट खबरें