होम / CM Nayab Saini: सीएम नायब सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, हरियाणा में पेंशनधारक और छोटे व्यापारियों की होगी मौज

CM Nayab Saini: सीएम नायब सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, हरियाणा में पेंशनधारक और छोटे व्यापारियों की होगी मौज

BY: • LAST UPDATED : January 23, 2025
Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini: हरियाणा सरकार ने अपने हालिया फैसलों और योजनाओं के माध्यम से राज्य के विकास और नागरिकों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दर्शाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

पूर्व कर्मचारियों को राहत

हरियाणा कॉन्फेड, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड (एचएमएल) और हथकरघा एवं निर्यात निगम के ऐसे पूर्व कर्मचारी, जो वृद्धावस्था पेंशन के साथ अपने निगमों से भी पेंशन ले रहे थे, उन्हें राहत प्रदान करते हुए एक साल की 1.46 करोड़ रुपये की पेंशन राशि को माफ करने का फैसला किया गया है।
इसके अलावा, इन कर्मचारियों को हरियाणा स्टेट मर्केंटाइल इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (HSMITC) के पूर्व कर्मचारियों की तरह एक निश्चित मानदेय दिया जाएगा। यह मानदेय कर्मचारियों के वर्गीकरण के आधार पर 6,000 रुपये से 20,000 रुपये प्रतिमाह तक होगा।

दिव्यांग पेंशन योजना में सुधार

कैबिनेट ने हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी दी है। इसके तहत अब 10 नई श्रेणियों के दिव्यांगजनों को मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। इस निर्णय से लगभग 32,000 दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचेगा।

हरियाणा सरकार ने पानीपत स्थित बाबा श्री खाटू श्याम चुलकाना धाम के लिए एक पूजास्थल बोर्ड बनाने को मंजूरी दी। इसके लिए तैयार विधेयक 2025 के मसौदे को कैबिनेट की स्वीकृति मिली।

GST पूर्व करदाताओं के लिए निपटान योजना

कैबिनेट ने जीएसटी लागू होने से पहले के सात अधिनियमों के तहत बकाया कर राशि के निपटान के लिए “हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना-2025” को मंजूरी दी।

  • 10 लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले करदाताओं को 1 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी।
  • 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक की बकाया राशि वाले करदाताओं को 50% की छूट मिलेगी।
  • इस योजना के तहत ब्याज और जुर्माना राशि पूरी तरह माफ कर दी जाएगी।
  • यह योजना लगभग 2 लाख से अधिक करदाताओं को लाभान्वित करेगी।

हरियाणा को 2030 तक प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना

हरियाणा को प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनाने के लिए “हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट” की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दी गई।

  • यह परियोजना वर्ल्ड बैंक के सहयोग से लगभग 3,647 करोड़ रुपये के निवेश के साथ क्रियान्वित होगी।
  • इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य 2030 तक हरियाणा को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाना है।

हरियाणा की झांकी कर्तव्य पथ पर

 

26 जनवरी के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी दिखाई जाएगी, जो राज्य की संस्कृति और उपलब्धियों को दर्शाएगी।

 

लाडो लक्ष्मी योजना का प्रावधान

 

राज्य सरकार ने “लाडो लक्ष्मी योजना” पर काम जारी रखने का आश्वासन दिया। इसे आगामी बजट सत्र में लागू करने के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा।

 

 

आयुष्मान योजना पर हरियाणा का नेतृत्व

 

हरियाणा में गरीब परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। CM नायब सैनी ने दिल्ली और पंजाब में योजना लागू न होने पर सवाल उठाया और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो हरियाणा से दिल्ली के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे।

 

 

Ranji Trophy 2025: रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी, BCCI ने लिया बड़ा फैसला, जानें पूरी खबर