Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री के दिल्ली आवास पर मुलाकात की। यह बैठक लगभग 30 मिनट तक चली, जिसमें हरियाणा के आधारभूत विकास, केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और भविष्य की परियोजनाओं पर व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर पीए को बधाई भी दी।
दिल्ली और केंद्र सरकार के सहयोग पर चर्चा
जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्लीवासियों को भी केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने पीएम को आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार केंद्र के साथ मिलकर तेजी से कार्य करेगी, जिससे विकास की गति दोगुनी होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिल्लीवासियों को भी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।
हरियाणा के विकास की समीक्षा
बैठक के दौरान सीएम सैनी ने पीएम को हरियाणा में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन योजनाओं की समीक्षा की और उनके क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट भी ली। केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयासों से राज्य में हो रहे आधारभूत विकास पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
भविष्य की योजनाओं पर बातचीत
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच हरियाणा के सतत विकास और ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प में हरियाणा की भूमिका पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से प्रदेश को और अधिक विकसित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
केंद्रीय मंत्रियों से भी हुई बैठक
इससे पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की। इन बैठकों में हरियाणा से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों, शिक्षा नीतियों और केंद्र-राज्य सहयोग से जुड़े विषयों पर बातचीत हुई।