होम / CM Saini News: “10 सालों से प्रदेश में…”, सैनी ने पुस्तक मेले में बताया कैसे बदला युवाओं का महौल

CM Saini News: “10 सालों से प्रदेश में…”, सैनी ने पुस्तक मेले में बताया कैसे बदला युवाओं का महौल

• LAST UPDATED : November 5, 2024

Inkhabar Haryana, CM Saini News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कल पंचकूला में आयोजित तीसरे पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुरुक्षेत्र जिले के गांव अरुणाय, करनाल के गांव बड़ा और झज्जर के गांव मदाना में बने सरदार पटेल पुस्तकालयों का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तक मेले को ध्यान से देखा और कई पुस्तकों का विमोचन भी किया।

 

DAP shortage:”प्रदेश में DAP खाद की…”, खाद की कमी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान

बिना खर्ची-पर्ची मिल रही नौकरियां

नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने का वायदा किया है। इन भर्तियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पुस्तकालयों की जरूरत है। जिला मुख्यालयों पर पहले ही जिला स्तरीय लाइब्रेरियां उपलब्ध हैं। अब कॉलेजों व स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी अपग्रेड की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गांवों में लाइब्रेरी खोली जा रही हैं। इनमें कंप्यूटर की सुविधा भी दी जा रही है। ऑनलाइन सुविधाएं और ई-बुक भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। युवा अपने विषय की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से राज्य में युवाओं को बिना किसी खर्च के नौकरी मिली है। इससे राज्य के युवाओं का माहौल बदला है। अब राज्य के युवा सिफारिशों की बजाय पुस्तकालयों में जाकर तैयारी कर रहे हैं।

 

20-20 लाख में तैयार हुई लाइब्रेरी

बता दें कि, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा करनाल गांव, कुरुक्षेत्र के अरुणाय गांव तथा झज्जर के मदाना कलां गांव में 20-20 लाख रुपये की लागत से सरदार पटेल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया गया है। इन लाइब्रेरी में कंप्यूटर तथा इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आस-पास के गांवों के युवाओं को भी इनका भरपूर लाभ मिलेगा।

यें गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद

इस मौके पर कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव AK सिंह, SEIAA के चेयरमैन PK दास, UHBVN के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती और भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Panchkula Book Fair:  सीएम सैनी पंचकूला मेले का करेगें आज उद्घाटन,  जानें कितने दिनों तक चलेगा मेला

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox