Inkhabar Haryana, Congress formed New committee: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने हाल ही में एक नई कमेटी का गठन किया है, जो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के कारणों की जांच करेगी। इस कमेटी में कुल 8 सदस्यों को शामिल किया गया है।
Narwana News: “नरवाना में जितने भी…”, मंत्री कृष्ण बेदी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
बता दें कि, कमेटी का नेतृत्व करण सिंह दलाल करेंगे, जबकि अन्य सदस्यों में KC भाटिया, आफताब अहमद और जयवीर वाल्मीकि शामिल हैं। यह कमेटी सभी संभावित कारणों की गहराई से जांच करेगी और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
stray animals News: लावारिश पशुओं को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने की सुनवाई