Inkhabar Haryana, Deepender Hooda on Jai Hind Yatra: देश में बढ़ती राजनैतिक बयानबाज़ी और तिरंगे को लेकर हो रही सियासत के बीच कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी देश के 15 प्रमुख महानगरों में “जय हिंद यात्रा” निकालेगी, जिसका उद्देश्य देशवासियों के बीच एकता और देशभक्ति का सशक्त संदेश देना है। इस बाबत कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के उचाना हलके के गुरूकुल खेड़ा गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया।
भाजपा की तिरंगा यात्रा पर उठाए सवाल
सांसद हुड्डा ने कहा कि अगर सच में तिरंगे के प्रति सम्मान और देशभक्ति है, तो सभी दलों को एकजुट होकर तिरंगा यात्रा निकालनी चाहिए थी। मैंने संसद में मांग की थी कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सभी दलों के सांसद एक साथ तिरंगा यात्रा निकालें। इससे दुनिया को स्पष्ट संदेश जाता कि भारत एकजुट है।
जय हिंद यात्रा का होगा आयोजन
दीपेंद्र हुड्डा ने जानकारी दी कि कांग्रेस अब देश के 15 बड़े महानगरों में ‘जय हिंद यात्रा’ निकालेगी। यह यात्रा आतंकवाद के विरुद्ध और देश की एकता के समर्थन में होगी। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश एकजुट है और विपक्ष सरकार व सेना के साथ खड़ा है।
सेना को जाति में बांटने की राजनीति पर तीखा हमला
पत्रकार वार्ता में हुड्डा ने मध्यप्रदेश के उस मंत्री की कड़ी आलोचना की, जिन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, “हमारी सेना 140 करोड़ भारतीयों की है, किसी जाति या धर्म की नहीं। जो लोग सेना को जाति के चश्मे से देख रहे हैं, वो देश की एकता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।”
भाजपा से की मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
हुड्डा ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज होने की बात का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बावजूद भाजपा अब तक मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने भाजपा की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर भाजपा को सच में देशभक्ति की परवाह है, तो उस मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर मिसाल पेश करे। इस दौरान सांसद हुड्डा गुरूकुल खेड़ा गांव में विकास खटकड़ के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने देश की मौजूदा राजनीतिक दिशा, सेना पर दिए विवादास्पद बयानों और विपक्ष की भूमिका पर खुलकर विचार रखे।