Inkhabar Haryana, Deepender Hooda paid tribute to martyr Dinesh Sharma: पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पलवल जिले के मोहम्मदपुर गांव पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया और उनकी वीरता को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश कुमार ने देश की रक्षा करते हुए जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा।
हरियाणा वीर भूमि- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि दिनेश कुमार ने हम सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। ऐसे वीर शहीदों की वजह से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हम चैन की सांस ले पाते हैं। उन्होंने इसे हरियाणा की वीर परंपरा का प्रतीक बताया और कहा कि यह प्रदेश सदा से ‘जय जवान, जय किसान’ की भावना से ओतप्रोत रहा है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जब-जब देश पर संकट आया, हरियाणा के नौजवानों ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपना फर्ज निभाया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबसे पहले शहादत देने वाले दिनेश शर्मा इसी माटी के सपूत हैं, जिनकी कहानी आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देगी। इस अवसर पर हुड्डा के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल और पृथला से विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया भी मौजूद रहे।
शहीद स्मारक व कम्युनिटी सेंटर के लिए 11 लाख देने की घोषणा
शहीद की शहादत को अमर बनाने के लिए ग्रामीणों ने गांव में एक शहीदी स्मारक और कम्युनिटी सेंटर बनाए जाने की मांग की। इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने अपने सांसद निधि से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की और सरकार से भी इस दिशा में जल्द कार्यवाही की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि यह गांव अब सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि देश का गांव है। शहीद दिनेश देश का बेटा है।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री के बयान की निंदा
मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सेना में वर्दी पहनकर जो भी हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहा है, वह देश का सपूत है न कि किसी जाति, धर्म या समुदाय का प्रतिनिधि। इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा को अपने मंत्री के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
हरियाणा-पंजाब जल विवाद पर प्रदेश सरकार की लापरवाही
हरियाणा-पंजाब जल विवाद पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने पंजाब सरकार पर असंवैधानिक रूप से हरियाणा के हकों पर प्रहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) में हरियाणा की ओर से सदस्य नियुक्त न करने की लापरवाही प्रदेश सरकार की थी। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री और एक मंत्री द्वारा बीबीएमबी चेयरमैन को ‘किडनैप’ करने का प्रयास दुर्भाग्यजनक है। अदालत के फैसले का हवाला देते हुए हुड्डा ने मांग की कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी तुरंत दिया जाए।
भाजपा की तिरंगा यात्रा पर दिया सुझाव
भाजपा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर हुड्डा ने कहा कि सेना और तिरंगे का सम्मान सभी राजनीतिक दलों का साझा दायित्व है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा को राजनीति से ऊपर उठाकर एक सर्वदलीय आयोजन बनाया जाना चाहिए जिससे देश की एकता का सशक्त संदेश जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को इस विषय पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए ताकि सभी दलों को शामिल कर देश को मजबूत करने का कार्य किया जा सके।