Advertisement
Advertisement
होम / District Bar Election 2025: रोहतक जिला बार चुनाव में घमासान, दीपेंद्र हुड्डा समेत 1300 से ज्यादा वकीलों के वोट कटने पर उठे सवाल

District Bar Election 2025: रोहतक जिला बार चुनाव में घमासान, दीपेंद्र हुड्डा समेत 1300 से ज्यादा वकीलों के वोट कटने पर उठे सवाल

BY: • LAST UPDATED : February 12, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana,  District Bar Election 2025: रोहतक जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत 1300 से अधिक वकीलों के नाम मतदाता सूची से बाहर होने से मामला गरमा गया है।

मतदाता सूची से वकीलों के नाम गायब

बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि चुनाव समिति ने जानबूझकर कई योग्य वकीलों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए हैं, जिससे निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर जिला बार प्रधान और पूर्व प्रधान ने भी चुनाव समिति की निष्पक्षता पर संदेह जताया है।

पूर्व प्रधान ने जताई नाराजगी

बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव समिति अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाने के लिए कुछ खास वकीलों को ही सूची में रख रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मतदाता सूची जारी होने से पहले ही नामांकन प्रक्रिया पूरी कर दी गई, जिससे कई वकीलों को चुनाव लड़ने का मौका ही नहीं मिला।

प्रमुख राजनीतिक हस्तियों का नाम भी सूची से बाहर

चुनाव में राजनीतिक हस्तियों का भी प्रभाव देखने को मिला। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, जिनका नाम मतदाता सूची में था, उन्हें भी इस गड़बड़ी के चलते मतदान से वंचित कर दिया गया है। इससे यह चुनाव और अधिक विवादास्पद बन गया है।

Advertisement

28 फरवरी को होंगे चुनाव

चुनाव की तारीख 28 फरवरी तय की गई है और इसको लेकर वकीलों के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है। जिन वकीलों का नाम सूची से हटा दिया गया है, वे अब अपने मताधिकार को लेकर आवाज उठा रहे हैं।