Advertisement
Advertisement
होम / ED Raid on Nitisen Bhatia House: भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया के घर आधी रात तक चली ED की रेड, सीलबंद बॉक्स और थैला साथ ले गई टीम

ED Raid on Nitisen Bhatia House: भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया के घर आधी रात तक चली ED की रेड, सीलबंद बॉक्स और थैला साथ ले गई टीम

BY: • LAST UPDATED : February 14, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, ED Raid on Nitisen Bhatia House: हरियाणा के पानीपत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के मॉडल टाउन स्थित आवास पर छापा मारा। जांच की कार्रवाई आधी रात के बाद तक चली, जिसके बाद ईडी की टीम एक सीलबंद बॉक्स और एक थैला साथ ले गई। हालांकि, घर से क्या बरामद हुआ, इस बारे में टीम ने कोई जानकारी साझा नहीं की।

पूर्व सांसद संजय भाटिया ने इस रेड को एक “रूटीन जांच” बताया और कहा कि परिवार को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह छापा जम्मू-कश्मीर में कोडीन बेस सिरप की अवैध बिक्री और अवैध संपत्ति खरीद से जुड़े मामलों को लेकर पड़ा है। बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर उपायुक्त से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

नीतिसेन भाटिया और PM मोदी का पुराना संबंध

नीतिसेन भाटिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने सहयोगियों में से एक माने जाते हैं। जब मोदी 1995 से 2001 के बीच हरियाणा के प्रभारी थे, तब नीतिसेन भाटिया क्षेत्रीय संगठन मंत्री के पद पर कार्यरत थे। वे भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में 24 अप्रैल 2020 को नीतिसेन भाटिया का फोन पर हालचाल लिया था। इसके अलावा, जब मोदी 9 दिसंबर 2024 को पानीपत में बीमा सखी योजना के शुभारंभ के लिए आए थे, तब उन्होंने हेलीपैड पर नीतिसेन भाटिया से मुलाकात की थी। नीतिसेन भाटिया के दूसरे बेटे नीरज भाटिया पानीपत नगर निगम के मेयर पद के दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं। नीतिसेन भाटिया, पूर्व सांसद संजय भाटिया के रिश्ते में मौसा लगते हैं।

नीरज भाटिया और कोडीन सिरप मामला

जम्मू-कश्मीर एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने पिछले साल कोडीन सिरप की अवैध बिक्री का मामला पकड़ा था। इस दौरान टीम ने 33.980 किलोग्राम कोडीन सिरप, अल्प्रोजोलैम की 900 गोलियां, ट्रामेट्रोल के 56 कैप्सूल, लॉराजेपम की 210 गोलियां, क्लोबजम की 570 गोलियां और करीब 15 लाख रुपये नकद बरामद किए थे।

इस मामले में नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया गया था। वे सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। जांच में यह सामने आया कि कोडीन सिरप की आपूर्ति पांवटा साहिब स्थित भाटिया की फर्म से की गई थी। मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा होने के कारण ईडी ने जांच शुरू की और सिरमौर उपायुक्त से संपत्ति का विवरण मांगा।

अलमारी का लॉक खोलने के लिए बुलाया गया कारीगर

बता दें कि, ED की टीम ने छापे के दौरान घर में रखी एक अलमारी का लॉक खोलने के लिए एक ताले की चाबी बनाने वाले कारीगर को भी बुलाया। कारीगर ने अलमारी का लॉक खोला, जिसके बाद ईडी ने उसमें रखे कागजातों की गहन जांच की।