Haryana Election 2024: सोलधा गांव में मतदान के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी मिलने की घटना सामने आई है। इस गाड़ी के अंदर एक लाइसेंसी हथियार पाया गया। यह गाड़ी इनेलो उम्मीदवार शीला नफे राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने पुलिस को पकड़वाई। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी मतदान केंद्र के 200 मीटर के भीतर पाई गई थी, जो चुनावी नियमों का उल्लंघन हो सकता है। पुलिस ने गाड़ी और हथियार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जांच के दौरान सामने आया कि गाड़ी में पाया गया हथियार लाइसेंसी था और उसके मालिक को इसे रखने की अनुमति थी। पुलिस ने गाड़ी मालिक को पूछताछ के लिए सदर थाने बुलाया, जहां जांच में हथियार रखने की अनुमति सही पाई गई। इस घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें जितेंद्र राठी पुलिस के साथ गाड़ी की जांच करते दिखाई दे रहे हैं।
दूसरी ओर, लाइनपार क्षेत्र के न्यू बाल विकास स्कूल के मतदान केंद्र पर भी फर्जी वोटरों की घटना सामने आई है। वोटर जांच के दौरान दो फर्जी वोटर पकड़े गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने पहचान कर पुलिस को सौंपा। फर्जी वोटरों की गिरफ्तारी के बाद डीसीपी मयंक मिश्रा ने बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि सोलधा गांव में जिस गाड़ी से हथियार मिला था, उसकी अनुमति सही थी, और कोई अवैध गतिविधि नहीं पाई गई। वहीं, लाइनपार के फर्जी वोटर मामले की पुलिस जांच कर रही है।
चुनाव के दौरान इस तरह की घटनाएं चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकती हैं, लेकिन पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।