Inkhabar Haryana, Faridabad Municipal Election 2025: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस में असंतोष बढ़ता जा रहा है। वार्ड नंबर 36 के कांग्रेस उम्मीदवार के भाजपा में शामिल होने के बाद वार्ड नंबर 28 से टिकट मांग रहे कांग्रेस नेता रोहतास चौधरी ने भी विरोध का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने पार्टी के भीतर टिकट आवंटन में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं।
रोहित नागर पर बड़े आरोप
तिगांव विधानसभा से चुनाव लड़ चुके रोहित नागर पर रोहतास चौधरी ने आरोप लगाया कि उन्होंने तीन वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवारों को टिकट नहीं लेने दी। उनका दावा है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद पार्टी हाईकमान तक उम्मीदवारों के आवेदन नहीं पहुंचाए गए, जिससे कई योग्य नेता चुनाव लड़ने से वंचित रह गए।
रोहतास चौधरी 2010 से यूथ कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, ने कहा कि यह कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि रोहित नागर क्षेत्र में अन्य नेताओं को उभरने से रोकने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से शिकायत
रोहतास चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को इस मामले की शिकायत कर दी है। साथ ही, उन्होंने अन्य पार्टी नेताओं से भी संपर्क करने की योजना बनाई है ताकि इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जा सके।फरीदाबाद निगम चुनावों में कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इस विवाद को कैसे सुलझाता है और आगामी चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाता है।