Inkhabar Haryana, Faridabad News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों पर गरीबों के लिए आवंटित किए जाने वाले प्लॉट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये के इस घोटाले में भाजपा के कई नेता और अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने नियमों को ताक पर रखकर गरीबों के हक के प्लॉट खुद हड़प लिए।
फरीदाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी उदयभान ने बताया कि EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लोगों के लिए आवंटित किए जाने वाले 184 प्लॉट में से 171 प्लॉट भाजपा नेताओं और अधिकारियों द्वारा आपस में बांट लिए गए। उन्होंने कहा कि इरोज लेकवुड सिटी में 1.80 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों को ये प्लॉट दिए जाने थे, लेकिन भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने ड्रॉ में हेरफेर करके अपने नाम पर प्लॉट आवंटित करवा लिए।
कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यदि सही तरीके से जांच की जाए तो यह घोटाला और भी बड़ा हो सकता है। उदयभान ने भाजपा पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र भड़ाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने ही परिवार के लोगों के नाम पर पांच प्लॉट आवंटित करवा लिए, जबकि उनके हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 9 करोड़ रुपये है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वीरेंद्र भड़ाना करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, तो फिर उनके परिवार को गरीबों के लिए आवंटित प्लॉट कैसे मिल गए?
कांग्रेस नेता ने केवल भाजपा नेताओं को ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस घोटाले में संलिप्त बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में तैनात एक सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है, जिसने करीब डेढ़ लाख रुपये की मासिक सैलरी के बावजूद प्लॉट हासिल कर लिया।
चौधरी उदयभान ने कहा कि यह केवल एक प्रत्याशी का मामला नहीं है, बल्कि इसमें भाजपा के कई नेता और अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों के हक को मारकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि इस पूरे घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए तो भाजपा नेताओं और अधिकारियों के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो जाएगा। उन्होंने सरकार से इस मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है ताकि गरीबों को उनका हक मिल सके।