Faridabad Survey: हरियाणा के फ़रीदाबाद में चुनावी माहौल गरम है, और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मूलचंद शर्मा ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो सर्वे सामने आ रहे हैं, उन पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है। उनका मानना है कि ऐसे सर्वे पहले भी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आए थे, लेकिन वहां के नतीजे सर्वे से बिलकुल अलग थे।
मूलचंद शर्मा ने कहा, “हमारे पास जो आंतरिक सर्वे रिपोर्ट है, उसके अनुसार भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि जनता भाजपा की नीतियों और कामों पर विश्वास करती है, और यह विश्वास चुनावी नतीजों में भी दिखाई देगा। उन्होंने फ़रीदाबाद क्षेत्र के विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भाजपा ने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिनका लाभ अब जनता को मिल रहा है।
शर्मा ने 8 अक्टूबर को होने वाले नतीजों का ज़िक्र करते हुए आत्मविश्वास जताया कि भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में उन्हें लोगों से अच्छा समर्थन मिल रहा है और यह साफ है कि फ़रीदाबाद की जनता भाजपा के साथ है। हालांकि, विपक्षी दल भी अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं और चुनावी रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी दलों के बीच कड़ी टक्कर है, लेकिन भाजपा के उम्मीदवारों का कहना है कि उनका काम और जनता का विश्वास ही उन्हें जीत दिलाएगा।