प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल का बयान
प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने कहा कि, कांग्रेस लोकल कोऑर्डिनेशन कमेटी के द्वारा सक्षम उम्मीदवार तय करेगी। उम्मीदवारों के नाम प्रभारी और सह प्रभारी ही तय करेंगे अगर प्रभारी और सह प्रभारी को किसी सीट पर संशय होगा तो वह पार्टी हाई कमान से बात करेंगे। प्रभारी और सह प्रभारी रेगुलर हाई कमान के संपर्क में है। आम सहमति से लोकल लेवल पर स्थानीय नेताओं से चर्चा कर प्रभारी और सह प्रभारी ही निर्णय लेंगे, इसके लिए स्थानीय विधायक, सांसद , पूर्व विधायक , पूर्व सांसदों की राय ली जा रही है।
पूर्व मंत्री आफताब अहमद का बयान
पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने कहा है कि, भूपेंद्र हुड्डा , कुमारी सैलजा ,उदयभान या किसी नेता को अपना कोई राय देनी है तो वह अपनी रिकमेंडेशन से प्रभारी और प्रभारी को भेज सकते हैं। जो नेता रिकमेंडेशन करेगा उसकी जवाब देही भी तय की जाएगी, हाईकमान द्वारा प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं इसलिए निर्णय प्रभारी और सह प्रभारी ही लेंगे। जिन जिलों में चुनाव है वहां के स्थानीय नेताओं से चर्चा करके ही निर्णय लिए जा रहे हैं, जो योग्य उम्मीदवार होगा पार्टी उसी को ही टिकट देगी। शनिवार से पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।