हरविन्द्र कल्याण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को “सुशासन का राष्ट्र पुरुष” बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत में सुशासन की ठोस नींव रखी। उन्होंने आईटी, दूरसंचार और न्यूक्लीयर पावर जैसे क्षेत्रों में भारत को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया। उनके द्वारा शुरू की गई नीतियों से अंत्योदय का लक्ष्य पूरा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन नीतियों को नई दिशा मिल रही है।
कल्याण ने कहा कि शासन और प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए आमजन की भागीदारी को सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं। कैथल जिले को सुशासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में राज्य में प्रथम स्थान मिलने पर उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई दी।
हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी आमजन के आवेदन को गंभीरता से लें और उनका त्वरित समाधान करें। उन्होंने समाधान शिविर और विकसित भारत संकल्प यात्रा जैसे अभियानों का उल्लेख किया, जिनसे लोगों की समस्याओं का निवारण किया गया। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन दिवस की परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने पारदर्शी नीतियां अपनाकर गरीबों, किसानों और युवाओं के हित में कार्य किए हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पुलिस विभाग के एएसआई राजकुमार, कृषि विभाग के सहायक अभियंता जगदीश चंद्र, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
हरविन्द्र कल्याण ने अधिकारी और कर्मचारी को किया सम्मानित
हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नशा विरोधी अभियानों में आमजन की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सभी को अपनी भूमिका निभाने की अपील की।
कार्यक्रम का समापन डीसी प्रीति द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर और सभी का आभार प्रकट कर किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।