Inkhabar Haryana,Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव कि तैयारी जोरो-सोरो से चल रही है। ऐसे में भाजप और कांग्रेस दोनो ने उम्मीदवारों कि पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों को नाम जारी किया है वंही कांग्रेस ने पहली सूची में 31 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है। ऐसे में रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है। रेवाड़ी से भाजपा ने लक्ष्मन सिंह यादव को और कांग्रेस ने चिरंजीव राव के टिकट दिया है ।
भाजपा कि पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में हलतल के माहौल देखने को मिल रहा है। रेवाड़ी से लक्ष्मन सिंह यादव को टिकट देने के कारण बीजेपी नेताओं की बगावत से हो सकती है। बरहाल इस बगावत को फायदा कांग्रेस को होने वाला है। भाजपा कि पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी के कई कार्यकर्ता नाराज को गए है। हरियाणा में अभी तक कांग्रेस सरकार ने एक नंबर का काम किया है। इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव जनता द्वारा बदलाव की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इस के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने के मिल रही है। अब देखना यह है कि किसकी होती है हार और किसका सर सजेगा ताज।