Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Assembly Election: पूर्व CM के भतीजे सुबह को भूले शाम को घर आए वापिस, पहले कांग्रेस फिर BJP में हुए शामिल

Haryana Assembly Election: पूर्व CM के भतीजे सुबह को भूले शाम को घर आए वापिस, पहले कांग्रेस फिर BJP में हुए शामिल

BY: • LAST UPDATED : September 20, 2024

Inkhabar Haryana, Haryana Assembly Election: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने हाल ही में राजनीति में एक दिलचस्प घटनाक्रम को जन्म दिया। उन्होंने सुबह कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया और इस मौके पर उन्हें कांग्रेस के नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। लेकिन शाम को एक अप्रत्याशित मोड़ आया जब रमित खट्टर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में फिर से शामिल होने का फैसला किया।

Haryana Election: मनोहर लाल खट्टर ने BJP के संकल्प पत्र को बताया ‘संतुलित’, कांग्रेस के घोषणापत्र पर दिया बड़ा बयान

केवल चाय पीने के लिए गए

बता दें कि इस दौरान, रमित खट्टर ने कहा कि वह केवल चाय पीने के लिए गए थे। यह बयान कई लोगों के लिए आश्चर्यजनक था, क्योंकि सुबह उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिकता निभाई थी। शाम को, वह भाजपा नेता मनीष ग्रोवर के साथ देखे गए और इस मुलाकात में उन्होंने विधायक भारत भूषण बत्रा से भी बातचीत की। इस दौरान, रमित ने पटका पहना और उनके फोटो भी खींचे गए, जो इस पूरे घटनाक्रम को और भी रोचक बना देता है।

Advertisement

पार्टी परिवर्तन ने राजनीतिक हलचल को दिया जन्म

बता दें कि, हरियाणा यूथ कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि रमित खट्टर का कांग्रेस में स्वागत किया गया था। इस तरह, रमित खट्टर की अचानक हुई पार्टी परिवर्तन ने राजनीतिक हलचल को जन्म दिया है। इस पूरे मामले से यह स्पष्ट है कि हरियाणा की राजनीति में हलचल और बदलाव जारी हैं, और नए चेहरे भी लगातार अपनी जगह बना रहे हैं। रमित खट्टर का यह कदम आगामी चुनावों में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

Haryana Election Manifesto: इन दो पार्टियों के घोषणापत्र में क्या है कॉमन, जानें पूरा वादों का पिटारा