Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Assembly Election: टिकट कटने से नाराज पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता, देर रात आवास पर मनाने पहुंचे CM सैनी

Haryana Assembly Election: टिकट कटने से नाराज पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता, देर रात आवास पर मनाने पहुंचे CM सैनी

BY: • LAST UPDATED : September 8, 2024

Inkhabar Haryana, Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों का नाम जारी किया है। जिसके बाद पार्टी में कार्यकर्ताओं के रुठने-मनाने का सिलसिला भी जारी है। वहीं, टिकट कटने से नाराज हुई पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता को मनाने के लिए कल देर रात सीएम नायब सैनी उनके निवास पर पहुंचे। करीब 2 घंटे चली बैठक में CM सैनी ने विचार करने के लिए दो से तीन दिन का समय मांगा है। सीएम नायब ने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोप्रिय है।

रेणुबाला को मनाने पहुंचे सीएम सैनी

कल देर रात मुख्यमंत्री और समर्थकों ने रेणुबाला के आवास पर करीब दो घंटे तक बैठक किया। जहां रेणुबाला को समझाने और मनाने का प्रयास किया गया। रेणु बाला गुप्ता ने रविवार को समर्थकों के साथ होने वाली निर्णायक बैठक को स्थगित कर , 10 सितंबर को कर दिया है। बैठक के बाद CM सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं अपनी दीदी के घर आया था चाय पीने और जब मन करता है मैं आ जाता हूं”। उन्होंने कहा कि पार्टी का आदेश रेणु बाला ने स्वीकार किया है और उसका सम्मान किया है। बीजेपी में कोई भगदड़ नहीं है। सीएम सैनी ने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है। पार्टी का निर्णय सम्मान किया गया है।

मुलाकात में क्या बात हुई?

वहीं, पूर्व मेयर का कहना है कि बैठक हुई है और बीजेपी की जीत होगी , निर्णय के लिए हमने सीएम से दो तीन दिन का समय मांगा है। ताकि सोच विचार कर के कोई निर्णय लिया जा सके। मेयर ने बताया कि पूर्व सीएम मनोहर लाल का भी फोन आया था। उन्होंने भी विचार करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में अपना टिकट कटने से रेणु बाला गुप्ता नागाज हो गई थी और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि मेरी निष्ठा, विश्वास, वर्षों से प्रतिदिन के संघर्ष और समर्पण किया गया।मेरा नाम हटा कर मेरे साथ धोखा हुआ है।

Advertisement

करनाल में टिकट का निर्णय मेरिट के आधार पर नहीं हुआ। ये गलत है। पोस्ट के बाद ही राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई। नाराज पूर्व मेयर ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तैयार करके बड़ा फैसला लेने का ऐलान कर दिया था। बताया जा रहा है कि पूर्व मेयर निर्दलीय चुनाव लडने का प्लान बना रहीं हैं। बता दें कि भाजपा ने करनाल से जगमोहन आनन्द को भाजपा की टिकट दिया है।

Haryana Election 2024: सांसद किरण चौधरी का बड़ा ब्यान अनिरुद्ध को लेकर कही यें बात

 

Haryana Election News :हरियाणा में AAP-कांग्रेस में सीटों में बंटवारे को लेकर बनेगी बात? फंस रहा यहां पेंच

 

 

Advertisement

लेटेस्ट खबरें