Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Assembly Election: बल्लभगढ़ विधानसभा से शारदा राठौड़ के टिकट कटने पर स्थानीय जनता खफा

Haryana Assembly Election: बल्लभगढ़ विधानसभा से शारदा राठौड़ के टिकट कटने पर स्थानीय जनता खफा

BY: • LAST UPDATED : September 13, 2024

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Haryana Assembly Election: बल्लभगढ़ विधानसभा में शारदा राठौड़ की टिकट कटने से स्थानीय जनता में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। जनता का कहना है कि शारदा राठौड़ ने क्षेत्र के विकास के लिए काफी मेहनत की है और उनके साथ जुड़ी रही है। शारदा राठौड़ का टिकट कटना उनके लिए एक बड़ा झटका है।

 

Haryana Assembly Election: रोहतक में हरियाणा भाजपा का नया भव्य मीडिया सेंटर बनकर तैयार

Advertisement

बल्लभगढ़ की जनता ने पराग शर्मा पर असहमत

बता दें कि स्थानीय लोग कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा के बारे में अपनी असहमति जता रहे हैं। उनके अनुसार, पराग शर्मा के बारे में वे कुछ नहीं जानते और न ही कभी उन्हें देखा है। यह स्थिति उन लोगों के लिए और भी चिंता का विषय है, जो मानते हैं कि उन्हें ऐसे प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि नहीं चुनना चाहिए जिसे वे व्यक्तिगत रूप से न जानते हों और जिसने क्षेत्र के मुद्दों पर काम नहीं किया हो।

जनता मंत्री मूलचंद शर्मा से भी गुस्सा

बता दें कि बल्लभगढ़ की जनता मंत्री मूलचंद शर्मा को लेकर भी गुस्सा में है। लोगों का कहना है कि मंत्री जी में बहुत घमंड आ गया है। वे लोगों की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील हो गए हैं और अक्सर अपने क्षेत्र में आना-जाना कम कर दिया है। जब जनता उनके पास जाती है तो वे इसे वोट देने की असफलता के रूप में देखते हैं और जनता को दोषी ठहराते हैं। यह स्थिति जनता के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, और शारदा राठौड़ के समर्थन में उनके नाम पर ज्यादा जोर देने की बात की जा रही है। लोगों का मानना है कि शारदा राठौड़ ने उनके लिए काम किया है और वे उन्हें ही अपने विधायक के रूप में चुनेंगे।

 

Haryana Assembly Election: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, कर्णदेव कंबोज कांग्रेस में हुए शामिल