Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Assembly Election: ‘देशहित में गठबंधन पर…’, मुमताज पटेल का AAP नेता सोमनाथ भारती के बयान पर जुबानी पलटवार

Haryana Assembly Election: ‘देशहित में गठबंधन पर…’, मुमताज पटेल का AAP नेता सोमनाथ भारती के बयान पर जुबानी पलटवार

BY: • LAST UPDATED : September 9, 2024

संबंधित खबरें

InKhabar Haryana, Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन को लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है। दोनों दलों के बीच बयानबाजी जारी है, जिससे गठबंधन को लेकर असमंजस बना हुआ है।

कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने किया जुबानी हमला

हाल ही में दिल्ली के मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस और आप को गठबंधन नहीं करना चाहिए, क्योंकि लोकसभा चुनाव में गठबंधन से नुकसान हुआ था। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला फायदे-नुकसान के लिए नहीं, बल्कि देशहित में लिया गया था।

Haryana Election 2024: आप नेता संजय सिंह ने कहा, “हमारी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी”

कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने बताया कि इंडिया गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां एक साथ आई थीं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर निर्णय दोनों दलों के शीर्ष नेता करेंगे। मुमताज का मानना है कि बयानबाजी चुनाव के समय आम है, लेकिन जो भी फैसला होगा, वह विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां गठबंधन हुआ था, वहां सभी दलों ने एक-दूसरे का पूरा समर्थन किया था, जिससे अच्छे नतीजे सामने आए थे।

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा

इस बीच, हरियाणा में आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि यदि जल्द ही गठबंधन को लेकर कोई घोषणा नहीं होती है, तो पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। इस बात से यह साफ है कि गठबंधन को लेकर जल्द निर्णय जरूरी है। मुमताज पटेल ने जम्मू-कश्मीर चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी राज्य में आतंकी घटनाएं हो रही हैं और लोग बदलाव चाहते हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने नफरत की राजनीति की थी, और अब भी वही रणनीति अपनाई जा रही है। कुल मिलाकर, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के गठबंधन पर अनिश्चितता बनी हुई है और दोनों दलों के नेताओं के बयान इस मुद्दे को और उलझा रहे हैं।

Good Digestion Tips: खाना खाने के तुरंत बाद होता है पेट दर्द, इन 4 आदतों से बचें तो रहेंगे स्वस्थ

 

Advertisement

लेटेस्ट खबरें