Inkhabar Haryana, Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय मशहूर हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल, जिनका असली नाम जय भगवान मित्तल है, ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनकी पीठ में छुरा घोंप दिया और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा।
तो वहीं आपको बता दें, रॉकी मित्तल ने बीजेपी को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पार्टी के लिए ऐसा गधा था जो दिनभर काम करता था, लेकिन जब भूख लगती थी तो घर जाकर खाना खाता था।” उन्होंने यह भी कहा कि पहले देश को प्रधानमंत्री मोदी की जरूरत थी, तब उन्होंने उनके लिए काम किया। इसके बाद जब यूपी को योगी की आवश्यकता थी, तब भी उन्होंने काम किया। अब जब हरियाणा को कांग्रेस की जरूरत है, तो वे कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि 14 साल तक बीजेपी के लिए काम करने के बाद, चार साल पहले उन्हें झूठे मुकदमों में जेल में डाल दिया गया। रॉकी का कहना है कि मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें कहा था कि “मोदी भक्त मत बनो, मेरे भक्त बनो।” उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने के कारण उनके खिलाफ केस दर्ज होने की बात भी कही।
जानकारी के मुताबिक, रॉकी मित्तल ने कांग्रेस के खिलाफ करीब 200 गाने गाए हैं, लेकिन जब उन्होंने राहुल गांधी के लिए गाना गाया, तो वह गाना पूरे देश में सुना गया। उन्होंने एक गाना गाते हुए कहा, “मुझे माफ करना, राहुल मेरे भाई, नफरत फैलाई हमने… तुमने मिटाई…हमें माफ करना राहुल मेरे भाई” रॉकी का कहना है कि जब तक राहुल गांधी उन्हें माफ नहीं करेंगे, तब तक वे कांग्रेस में औपचारिक रूप से शामिल नहीं होंगे, लेकिन कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे। उनके यह बयान राजनीतिक माहौल को और गर्म कर सकते हैं और यह देखना होगा कि यह चुनाव में किस प्रकार का प्रभाव डालता है।