Inkhabar Haryana, Haryana Assembly Election: हरियाणा में चुनाव होने वाले है और इसके साथ हीं पार्टीयों में राजनीति जोरो शोरों से चल रहीं है। इसी दौरान BJP ने कुमारी शैलजा को पार्टी में आने का ऑफर दे दिया। जब इस बारे में मीडिया ने हरियाणा के CM मनोहर लाल कट्टर से बात की तो उन्होनें अपनी प्रतिक्रिया दी और कुमारी शैलजा को अपनी बहन बताया और कांग्रेस पर तंज भी कसा है। कुमारी शैलजा के अपमान पर दलित समुदाय भी गुस्से में है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कांग्रेस का एक कार्यकर्ता कुमारी शैलजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। इस मामले में हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी राय दी कि जिसने भी कुमारी शैलजा के खिलाफ आपत्तिजनक बात की है कांग्रेस में उसके लिए कोई जगह नहीं है। हुड्डा ने कहा कि ऐसा लगता है कि वीडियो से कोई छेड़छाड़ की गई है। हुड्डा और शैलजा को हरियाणा की राजनीति में एक-दूसरे का विपक्षी नेता भी माना जाता है।
बता दें कि, मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि कांग्रेस में बहन कुमारी शैलजा का अपमान हुआ है। हमने कई नेताओं को अपने संग मिलाया है और उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस पर तंज करते हुए खट्टर ने कहा कि शैलजा को गालियां तक दी गईं और अब तो वह घर ही बैठ गई हैं। इस अपमान के बावजूद कांग्रेस को कोई शर्म नहीं आई। आज एक बड़ा वर्ग सोचने को मजबूर है कि आखिर क्या करें। कुमारी शैलजा कुछ दिनों से चुनाव के प्रचारों से दूर नजर आ रही हैं। शैलजा घर पर रह कर ही अपने समर्थकों से मिल रही हैं।