Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Assembly Elections: नैना चौटाला के बयान पर बोले हरियाणा के पूर्व मंत्री, “दलित हूं, इसलिए मजाक उड़ा रहे”

Haryana Assembly Elections: नैना चौटाला के बयान पर बोले हरियाणा के पूर्व मंत्री, “दलित हूं, इसलिए मजाक उड़ा रहे”

BY: • LAST UPDATED : September 16, 2024

संबंधित खबरें

InKhabar Haryana, Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीति का माहौल गरमाया हुआ है। हाल ही में, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की पूर्व विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने भाजपा के उकलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार अनूप धानक के खिलाफ तीखा बयान दिया। नैना चौटाला ने अनूप धानक को “दोमुंहा सांप” बताते हुए उन पर जमकर आरोप लगाए और कहा कि वह बिक चुके हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अनूप धानक की शक्ल भी काले नाग जैसी है।

भावुक हुए अनूप धानक ने कहा

इस बयान के बाद, भावुक हुए अनूप धानक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अनुसूचित जाति से आते हैं और गरीब परिवार से होने के कारण उन्हें चुनावी मंच पर बोलने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि नैना चौटाला का बयान सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ, लेकिन उन्होंने उनका सम्मान बनाए रखा। धानक ने यह भी बताया कि उन्होंने हमेशा चौटाला परिवार के प्रति सम्मान जताया है और पार्टी छोड़ने के बावजूद उन्होंने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया।

Dengue Fever: डेंगू बुखार के मामलों में वृद्धि, जाने क्या है लक्षण और ठीक करने के प्रभावी नुस्खे

अनूप धानक ने यह भी आरोप लगाया कि गरीब होने की वजह से उन्हें बोलने का मौका नहीं मिल रहा और कई बार उनका माइक छीन लिया जाता है। उन्होंने यह दावा भी किया कि लोकतंत्र में सभी को वोट मांगने और जनसभा में भाग लेने का अधिकार है, और वह इस अधिकार को छीनने की कोशिशों का विरोध करेंगे।

Advertisement

अनूप चौटाला को लेकर बोली नैना चौटाला

नैना चौटाला ने अनूप धानक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने धानक को मंत्री पद पर भी आसीन किया था, लेकिन बदले में उन्हें धोखा मिला। नैना चौटाला ने यह भी आरोप लगाया कि अनूप धानक उनके परिवार के साथ विश्वासघात कर रहे हैं और उन्होंने उकलाना में उन्हें हराने की अपील की है। अनूप धानक, जो पहले इनेलो में थे, जेजेपी के साथ आए और फिर भाजपा में शामिल हुए।

उन्होंने 2019 में जेजेपी के टिकट पर विधायक बनने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया। अब वह भाजपा से उकलाना से चुनावी मैदान में हैं। उनके लिए यह चुनावी माहौल और नैना चौटाला की टिप्पणी चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है, जिससे भाजपा और धानक की स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है।

Haryana Election: BSP-INLD के उम्मीदवार महेंद्र सिंह ने बादली से वापस लिया नामांकन, दो दिन से थे लापता

Advertisement

लेटेस्ट खबरें