InKhabar Haryana,Haryana Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हैं। उन्होंने हाल ही में रानिया में एक रैली के दौरान कहा कि हरियाणा में उनकी पार्टी के बिना सरकार नहीं बन पाएगी।
केजरीवाल ने लोगों से अपील की, “एक मौका हमें दे दो हरियाणा की सेवा करने का। हम यहां भी अच्छी शिक्षा व्यवस्था बनाएंगे और बिजली मुफ्त देंगे। आप सोच रहे होंगे कि हम तो सत्ता में नहीं हैं, फिर ये कैसे करेंगे? मेरा जवाब है कि जो भी सरकार बन रही है, उसमें हमारी भूमिका के बिना कुछ नहीं हो रहा। दिल्ली के लोगों ने भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर AAP को चुना, और फिर दोनों पार्टियों को भुला दिया।”
उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें जेल में डालने का कारण उनकी ईमानदारी है। “मेरे खिलाफ कई आरोप लगाए गए, लेकिन मैंने दिल्ली में अच्छे स्कूल बनाए, फ्री बिजली दी और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई। अगर मैं भ्रष्ट होता, तो मैं इन तीन हजार करोड़ को अपनी जेब में डाल लेता,” उन्होंने कहा।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूरे 22 राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, लेकिन वहां बिजली की कीमतें सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जेल में मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वे हरियाणा के मजबूत लोगों में से हैं और उनका हौसला नहीं टूट सकता। केजरीवाल ने कहा, “मैं हरियाणा का हूं और मुझे यहां की जनता से वोट मांगने आया हूं। मैंने दिल्ली की सत्ता छोड़ने का फैसला किया है। अगर आप हमें मौका देंगे, तो हम हरियाणा को भी नई दिशा देंगे।”