Inkhabar Haryana, Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए अपनी सरकार की नीतियों, विकास कार्यों और हाल ही में आए चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत होली की शुभकामनाएं देकर की और कहा कि यह सरकार हरियाणा के सभी 2 करोड़ 80 लाख लोगों के आशीर्वाद से काम कर रही है।
जनता के विश्वास को बनाए रखने की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि जो भरोसा उद्योग जगत और जनता ने इस सरकार पर जताया था, वह सिर्फ एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि हरियाणा की जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक है। हाल ही में आए चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन में बदल दिया है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले के बजट सत्र मात्र चार दिनों में समाप्त हो जाते थे, लेकिन अब विधानसभा में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का भरपूर मौका दिया जा रहा है।
सीएम नायब सैनी ने सुनाया शेरो-शायरी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आलोचना करना विपक्ष का काम होता है, लेकिन उन्हें आत्ममंथन भी करना चाहिए। उन्होंने एक शेर सुनाया कि तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं है, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि एक साल पहले इसी विधानसभा में उन्होंने विश्वास मत हासिल किया था, लेकिन अगले ही दिन चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी, जिसके कारण सरकार लगातार चुनावी मोड में रही।
सरकार की उपलब्धियां और रोजगार नीति
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के 26,000 सरकारी नौकरियां दी हैं। इस पर कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि ये नौकरियां कब और किन विभागों में दी गईं, इसका पूरा ब्योरा पेश किया जाए।