Inkhabar Haryana, Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए 8 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इस कदम से कई सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका मिला है, जिससे चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव आ सकता है।
भाजपा ने बावल से डॉ. बनवारी लाल का टिकट काट दिया है, जो पिछले कई वर्षों से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वहीं, पटौदी से सत्यप्रकाश जरावता और बड़खल से सीमा त्रिखा के टिकट भी काटे गए हैं। होडल से जगदीश नय्यर और हथीन से प्रवीण डागर का नाम भी इस सूची में शामिल है, जिनके टिकट इस बार पार्टी ने रद्द कर दिए हैं।
राई से मोहनलाल बड़ौली, जो पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर चुके थे, का नाम भी टिकट कटने वालों में शामिल है। पिहोवा से सरदार संदीप सिंह, जिनका नाम पहले ही पहली सूची में नहीं था, को भी इस बार मौका नहीं मिला। गन्नौर से निर्मल रानी का भी टिकट कट गया है, जिससे इन क्षेत्रों में भाजपा के समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल सकती है।
भाजपा का यह निर्णय आगामी चुनावों में नए चेहरों को मौका देने की ओर इशारा करता है, जो पार्टी की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। हालांकि, मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाने से कई क्षेत्रों में विरोध की स्थिति भी बन सकती है, क्योंकि पुराने नेताओं का क्षेत्र में खासा जनाधार होता है। पार्टी ने नए उम्मीदवारों के चयन में जातीय समीकरणों और क्षेत्रीय संतुलन को साधने का प्रयास किया है, ताकि चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
भाजपा के इस निर्णय से साफ है कि पार्टी आगामी चुनावों को लेकर नई रणनीति अपना रही है, जिसमें युवा और नए चेहरों को तवज्जो दी जा रही है, ताकि जनता के बीच एक नया संदेश पहुंचाया जा सके।