होम / Haryana Election 2024: बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों के बीच हुई झड़प, लात घुसे चले, जाने क्या है वजह

Haryana Election 2024: बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों के बीच हुई झड़प, लात घुसे चले, जाने क्या है वजह

• LAST UPDATED : October 5, 2024

Inkhabar Haryana, Haryana Election 2024: नारनौंद के खांडा खेड़ी गांव में राजनीतिक माहौल ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया, जब पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु तथा कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के समर्थक आमने-सामने आ गए। यह घटना शहीद भगत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मतदान बूथ पर हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया।

Haryana Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग पुनिया ने डाला वोट, जनता से की अहम अपील

क्या है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रारंभ में दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन मामला बढ़ता गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। समर्थक आपस में लात-घुसे करने लगे, जिससे वहां भारी तनाव उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोग और मतदान के लिए आए मतदाता इस स्थिति से चिंतित हो गए और उन्होंने पुलिस की सहायता की गुहार लगाई।

मौके पर पहुंची पुलिस

बता दें कि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को अलग किया और समझाया कि इस तरह का व्यवहार किसी भी तरह से उचित नहीं है। पुलिस ने दोनों नेताओं के समर्थकों को शांत करने के लिए काफी प्रयास किए, ताकि मतदान प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सके।

Haryana Election Voting: संगीता फोगाट ने किया मतदान, बोली ” भाजपा सरकार से नहीं है संतुष्ट”

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox