Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Election 2024: चुनाव को लेकर पंचकुला में पुलिस की नाकाबंदी, बॉर्डर पर गाड़ी से लाखों रुपये बरामद

Haryana Election 2024: चुनाव को लेकर पंचकुला में पुलिस की नाकाबंदी, बॉर्डर पर गाड़ी से लाखों रुपये बरामद

BY: • LAST UPDATED : September 24, 2024

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Haryana Election 2024: हरियाणा के पंचकुला में आने वाले चुनाव को लेकर पुलिस ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। वहीं हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ की सीमाओं पर नाकेबंदी लगा दी गई है। ताकि अवैध शराब और पैसे की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके। इसी क्रम में, जीरकपुर-हरियाणा बॉर्डर पर एक गाड़ी को रोका गया, जिसमें से पुलिस ने 10 लाख रुपये की नकदी बरामद की।

Haryana Election 2024: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा गन्नौर में निकालेंगे रथ यात्रा, जानिए पूरी खबर

पुलिस ने कैश अपने कब्जे में लिया

बता दें कि, गाड़ी के मालिक गुरसावर सिंह, से जब इस नकदी के माध्यम के बारे में सवाल किए गए तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस ने कैश अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा 15 दिन में कुल 43 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। एसएचओ सेक्टर 20, बचु सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को 2 लाख, 11 सितंबर को 7.5 लाख, 17 सितंबर को 10 लाख, 18 सितंबर को क्रमशः 60 हजार, 2.44 लाख और 10 लाख तथा 21 सितंबर को फिर से 10 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

Advertisement

अवैध गतिविधियों पर होगी रोकथाम

बता दें कि, इस कार्रवाई में सीआईएसएफ के जवानों के साथ-साथ नाका इंचार्ज एएसआई सुनील कुमार और हेड कांस्टेबल शिव कुमार भी शामिल रहे। चुनावों के दौरान ऐसी सतर्कता से न केवल अवैध गतिविधियों पर रोकथाम होगी, बल्कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। पुलिस की यह पहल चुनावी माहौल को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Haryana Assembly Election: ‘कांग्रेस के काम करने का तरीका भोंपू जैसा’ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आया बड़ा बयान