Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Election 2024: हरियाणा की रैली में राहुल गांधी का बड़ा बयान, जाति जनगणना पर उठाए सवाल

Haryana Election 2024: हरियाणा की रैली में राहुल गांधी का बड़ा बयान, जाति जनगणना पर उठाए सवाल

BY: • LAST UPDATED : September 30, 2024

Inkhabar Haryana, Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों का सिलसिला जारी है। इसी बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अंबाला के नारायणगढ़ में कांग्रेस की विजय संकल्प रैली में भाषण दिया। उन्होंने इस मौके पर फिर से जाति जनगणना का मुद्दा उठाया।

Haryana Election 2024: भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा का लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, विकास को लेकर दिखीं गंभीर

 

Advertisement

राहुल गांधी का कहना जातीय जनगणना होगी

बता दें कि, राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली की सरकार को देखिए। 90 अधिकारी मिलकर भारत सरकार चलाते हैं। देश में ओबीसी की आबादी 50 प्रतिशत, दलित 15 प्रतिशत और आदिवासी 8 प्रतिशत हैं। लेकिन 90 अधिकारियों में से केवल 3 ओबीसी वर्ग से हैं। उन्हें कोई बड़ा मंत्रालय नहीं दिया जाता। सबसे महत्वपूर्ण बात जो मैं जानना चाहता हूं वह यह है कि देश में किस जाति के कितने लोग हैं। इसलिए जाति जनगणना होगी।

100 रुपये में 1 रुपये का फैसला दलित अफसर लेते

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दलित अधिकारी 100 रुपये में से 1 रुपये का फैसला करते हैं। इसीलिए मैंने कहा है कि हम जानना चाहते हैं कि देश में कितने दलित, आदिवासी और पिछड़े लोग हैं। देश में 250 बड़े कारोबारी हैं, लेकिन उनमें से एक भी ओबीसी, पिछड़ा या दलित नहीं है।

Haryana Election 2024: बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत, लोगों का दिखा भारी समर्थन

राहुल ने बताया पार्टी का लक्ष्य

जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है। आपके बैंक खाते में पैसे डालना। सबसे पहले महिला शक्ति योजना, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2 हज़ार रुपए उनके खाते में मिलेंगे। साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। आपके 700 रुपए बचेंगे। हम पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करेंगे।