Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Election 2024: ‘जातीय जनगणना’ पर सचिन पायलट का बड़ा दावा, जानें क्या कहा

Haryana Election 2024: ‘जातीय जनगणना’ पर सचिन पायलट का बड़ा दावा, जानें क्या कहा

BY: • LAST UPDATED : September 23, 2024

Inkhabar Haryana, Haryana Election 2024: हरियाणा में चुनावी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रेवाड़ी में एक सभा के दौरान कहा है कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी, तो उनका पहला काम जातीय जनगणना कराना होगा। पायलट ने इस बात पर जोर दिया कि यह जनगणना प्रदेश के विकास के लिए आवश्यक है।

पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना

सचिन पायलट ने कहा, “हरियाणा की जनता ने पिछले 10 सालों में बीजेपी को मौका दिया, लेकिन अब उन्हें बदलाव की जरूरत है।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है। रेवाड़ी की सभा में उपस्थित लोगों के उत्साह को देखते हुए पायलट ने कहा, “यहां के लोग बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं।” पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “मनोहर लाल खट्टर 9 साल तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अब उन्हें हटाने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा की 10 सीटों में से 5 सीटें जीतीं। यह इस बात का संकेत है कि जनता का मूड बदल चुका है।”

Haryana Election: मुख्तार अब्बास नकवी का कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर बड़ा बयान, जानें क्या कहा 

Advertisement

पायलट महत्वपूर्ण मोड़ ला सकते है

तो वहीं, उन्होंने पार्टी की एकजुटता पर भी भरोसा जताया और कहा कि कांग्रेस के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पायलट ने विश्वास दिलाया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई, तो प्रदेश के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। वहीं, सचिन पायलट का यह बयान हरियाणा के राजनीतिक में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला सकता है। कांग्रेस की ओर से जातीय जनगणना का वादा इस बात का संकेत है कि वे समाज के विभिन्न वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास कर रहे हैं। अब देखना यह है कि हरियाणा की जनता इस बार किस दिशा में वोट देती है।

Haryana Election 2024: चुनावी माहौल में इंद्री की जनता ने लिया बड़ा फैसला, बताई कई वजह

Advertisement

लेटेस्ट खबरें